मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया। इसमें कई कंपनियों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए और बच्चों ने सीएम चौहान से योजना से जुड़े कुछ सवालों को सीधे पूछा। बच्चों की जिज्ञासा को सीएम चौहान ने समाप्त किया। पढ़िये इससे जुड़ी खबर।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल का शुभारंभ कार्यक्रम भोपाल के रवींद्र भवन में हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने लैपटॉप पर एक बच्चे का स्वयं पंजीयन कर इसकी शुरुआत की और बच्चों को पोर्टल पर पंजीयन करने का तरीका बताया। सीएम ने बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए योजना की पात्रता के बारे में बताया कि जो भी बच्चा 18 साल से 29 साल की उम्र और मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। बच्चे ने बारहवीं, आईटीआई, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया है, वह इसमें पंजीयन करा सकता है। योजना से 20 से ज्यादा राज्यों के औद्योगिक संस्थान जुड़े हैं जहां रोजगार चाहने वाले बच्चों को काम सीखने का अवसर मिलेगा। इसमें पंजीकृत बच्चों को काम सीखने के साथ पैसा भी दिया जाएगा। 12वीं पास को 8000 रुपए, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा करने वालों को 9000 और ग्रेजुएशन करने वालों को 9500 और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों को 10000 रुपए प्रति माह राशि दी जाएगी। इसके लिए समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी जरूरी है। 700 कामों को सिखाया जाएगा पोर्टल में कामों का ब्योरा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में संस्थानों की वैकेंसी और काम की जानकारी अपलोड करने का काम चल रहा है। चौहान ने एक बच्चे के सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के बाहर बंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों के संस्थानों पर पंजीकृत बच्चों को सीखने का मौका दिया जाएगा। सीखने की समयावधि अधिकतम एक साल होगी और काम सीखने के बाद संस्थान नौकरी भी दे सकते हैं। अभी तक 10425 संस्थानों ने इस योजना में पंजीयन करा लिया है लेकिन संस्थानों को इस योजना से जोड़ने के पहले उसका वेरिफिकेशन कराया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद भी संस्थान का पंजीयन होगा। योजना के लिए संस्थानों की ओर से 34735 वैकेंसी अभी तक सामने आ चुकी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोहा में आयोजित एफआईडीई विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2025 में अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत - 29/12/2025
नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिये 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप निर्वाचन में 65.37 - 29/12/2025
मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 ( SIR- 2026) के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 23 दिस - 29/12/2025
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि एमपी एग्रो राज्य शासन के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के लिये कार्य करने वाली महत्वपूर्ण एजेन्सी है। उद्यानिकी विभाग द्वारा - 29/12/2025
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "दो वर्षों की विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं" को लेकर - 29/12/2025
Leave a Reply