-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ’ पोर्टल शुरू, सीखने की ललक लिए बच्चों ने CM से पूछे सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया। इसमें कई कंपनियों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए और बच्चों ने सीएम चौहान से योजना से जुड़े कुछ सवालों को सीधे पूछा। बच्चों की जिज्ञासा को सीएम चौहान ने समाप्त किया। पढ़िये इससे जुड़ी खबर।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल का शुभारंभ कार्यक्रम भोपाल के रवींद्र भवन में हुआ। मुख्यमंत्री चौहान ने लैपटॉप पर एक बच्चे का स्वयं पंजीयन कर इसकी शुरुआत की और बच्चों को पोर्टल पर पंजीयन करने का तरीका बताया। सीएम ने बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए योजना की पात्रता के बारे में बताया कि जो भी बच्चा 18 साल से 29 साल की उम्र और मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। बच्चे ने बारहवीं, आईटीआई, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया है, वह इसमें पंजीयन करा सकता है। योजना से 20 से ज्यादा राज्यों के औद्योगिक संस्थान जुड़े हैं जहां रोजगार चाहने वाले बच्चों को काम सीखने का अवसर मिलेगा। इसमें पंजीकृत बच्चों को काम सीखने के साथ पैसा भी दिया जाएगा। 12वीं पास को 8000 रुपए, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा करने वालों को 9000 और ग्रेजुएशन करने वालों को 9500 और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वालों को 10000 रुपए प्रति माह राशि दी जाएगी। इसके लिए समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी जरूरी है।
700 कामों को सिखाया जाएगा
पोर्टल में कामों का ब्योरा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में संस्थानों की वैकेंसी और काम की जानकारी अपलोड करने का काम चल रहा है। चौहान ने एक बच्चे के सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के बाहर बंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई आदि शहरों के संस्थानों पर पंजीकृत बच्चों को सीखने का मौका दिया जाएगा। सीखने की समयावधि अधिकतम एक साल होगी और काम सीखने के बाद संस्थान नौकरी भी दे सकते हैं। अभी तक 10425 संस्थानों ने इस योजना में पंजीयन करा लिया है लेकिन संस्थानों को इस योजना से जोड़ने के पहले उसका वेरिफिकेशन कराया जाएगा। स्क्रीनिंग के बाद भी संस्थान का पंजीयन होगा। योजना के लिए संस्थानों की ओर से 34735 वैकेंसी अभी तक सामने आ चुकी है।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार
Tags: bhopal breaking news, bhopal hindi news, bhopal khabar samachar, bhopal latest news, bhopal madhya pradesh, bhopal madhya pradesh india, bhopal madhyya pradesh india, bhopal mp india, Bhopal news headlines, bhopal news hindi, bhopal news in hindi, bhopal news online, bhopal viral news, breaking news, hindi breaking news, MP Breaking news, MP News MP Breaking news bhopal news latest news in hindi bhopal bhopal today Bhopal News In Hindi Bhopal news headlines Bhopal Breaking News MP Political news, MP NewsMP Breaking news
Leave a Reply