मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोहरा समाज को ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी हैं। चौहान आज आमिल साहब शेख इसुबभाई भरुची के यहाँ पहुँचे। राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने ईद-उल-फितर के त्यौहार पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने आमिल साहब को ईद की मुबारकबाद दी। उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर ईद की शुभकामनाओं का पारस्परिक आदान-प्रदान किया। राज्यपाल कोहली ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ईद का त्यौहार साम्प्रदायिक सौहार्द्र,एकता और भाईचारे के वातावरण को सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा है कि ईद का त्योहार हमें गरीबों और शोषितों को दु:ख-दर्द में मदद करने का संदेश देता है। राज्यपाल ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की तरक्की की कामना की है।