राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे नौकरी से इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने के खिलाफ न्याय यात्रा पर निकली हैं और वे बैतूल के आमला से शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम जैत पहुंच गई है। आमला से जैत पहुंचते-पहुंचते बांगरे को स्थानीय लोगों का समर्थन मिलते-मिलते अब आदिवासी समाज भी उनके साथ-साथ यात्रा पर निकल गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
फिलहाल छतरपुर जिले की एसडीएम निशा बांगरे ने इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया था और तब वे सुर्खियों में आईं। इसके बाद उनके बैतूल जिले में गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर वे चर्चा में आईं क्योंकि तब उन्होंने राज्य शासन द्वारा गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए अवकाश देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का पूरी तरह से मन बना लिया और सामान्य प्रशासन विभाग को इस्तीफा भेज दिया जिसे राज्य शासन ने स्वीकार नहीं किया। वे इसके खिलाफ कोर्ट गईं जहां से इस्तीफे का निराकरण करने का आदेश होने के बाद भी आज तक उसे स्वीकार नहीं किए जाने और राज्य शासन की मंशा पर सवाल उठाते हुए बांगरे ने आमला से 335 किलोमीटर की भोपाल तक की न्याय यात्रा शुरू की है। मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत में नर्मदा नदी के तट पर पूजा निशा बांगरे आज अपनी न्याय यात्रा में साथियों और आदिवासी समाज के लोगों के साथ मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत पहुंची। वहां उन्होंने नर्मदा नदी के तट पर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ कई आदिवासी समाज के लोग भी थे तो अनुसूचित जाति के लोग भी उनकी न्याय यात्रा के सहयात्री के रूप में मौजूद थे। जय भीम और आदिवासी समाज के नारे बुलंद करते हुए बांगरे की न्याय यात्रा में ये लोग कदमताल करते हुए नजर आए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से "स्वच्छ जल अभियान'' का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ शुरू होगा। अभियान के शुभारंभ - 09/01/2026
ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण समाधान योजना का अधिकाधिक उपभोक्ताओं, बकायादारों को लाभ दिलाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन 1 - 09/01/2026
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने शिक्षा सत्र 2025–26 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन/प्रविष्टि में दर्ज विषयों की त्रुटि सुधार को लेकर महत्वपूर - 09/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में लोक निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय कार्यक्रम सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम विभागीय नवाचारों , डिजिटल पहल और अभियंताओं के क्षमत - 09/01/2026
सहकारिता व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सांरग ने हरदा में शुक्रवार को आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में कहा कि जिले में अनाज उपार्जन एवं खाद की उपलब्धता में किसानों को कोई - 09/01/2026
Leave a Reply