‘मामा’ शीर्षक की रहेगी CM शिवराज सिंह की ऑटोबायोग्राफी, सीएम इंटर्न्स बूटकैंप में मिला नाम
Saturday, 4 February 2023 6:19 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश की विकास यात्रा के लिए तैयार हुई युवाओं की टीम को रविवार को मैदान पर निकलने के पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें संबोधित करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। एक उत्सुक युवती ने सीएम चौहान से जब भी उनकी कोई ऑटोबायोग्राफी लिखेगा तो उसका शीर्षक जानना चाहा। इस सवाल के जवाब में सीएम ने तुरत दो अक्षरों की शीर्षक बता दिया। आईए आपको बता दें क्या कहा सीएम ने उत्तर में।
भाजपा की शिवराज सरकार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की मैदानी हकीकत जानने के लिए पांच फरवरी से विकास यात्रा की शुरुआत की जा रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप की टीम सीएम इंर्न्स बूटकैंप में उन्हेंं किया गया है। हर इंटर्नशिप को पंचायतस्तर का काम सौंपा जाएगा। इन इंटर्नशिप को मैदान में जाने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में सीएम इंटर्न्स बूटकैंप में नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
मामा ऑटोबायोग्राफी का शीर्षक होगा सीएम के संबोधन के बाद उऩ्होंने इंटर्नशिप करने वालों के सवालों के जवाब भी दिए। एक युवती ने उनसे जब ऑटोबायोग्राफी की शीर्षक जानना चाही तो उनका जवाब था मामा। सीएम चौहान ने कहा कि इससे अच्छा शीर्षक उनके लिए कोई नहीं होगा। इसी तरह एक युवती ने पूछा कि इंटर्नशिप का उनके कैरियर में और क्या योगदान होगा तो सीएम ने कहा कि आज के कार्यक्रम को यूनिसेफ और अन्य संस्थाएं देख रही हैं तो इसका आगे लाभ मिलेगा। एक अन्य इंटर्न ने वन संरक्षण और वनों की कटाई में आदिवासियों की भूमिका पर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि आदिवासी वनों की कटाई नहीं करते बल्कि वे बचाते हैं।
अपनी राजनीतिक यात्रा बताई सीएम ने इंटर्न को लगन से काम करने की नसीहत दी और कहा कि इससे अच्छा रिजल्ट मिलता है। उन्होंने अपना उदाहरण बताते हुए वे भी जुगाड़ से राजनीति में नहीं आए हैं। वे इमरजेंसी में जेल गए और फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े। विद्यार्थी परिषद के काम को देखकर उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा में नगर से राष्ट्रीय स्तर तक काम का मौका मिला। फिर बुदनी से विधायक बनने का अवसर दिया गया तथा उसी समय लोकसभा में पहुंचाया। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह का भी उन्होंने उदाहरण दिया।
इंटर्नशिप का मानदेय 10 हजार करने का ऐलान सीएम चौहान ने कहा कि लगन से काम करो तो छह महीने की इंटर्नशिप सालभर कर दिया जाएगा। मानदेय भी 10 हजार कर दिया जाएगा। अच्छा परफार्मेंस दो। संकल्प लो कि अच्छा काम करेंगे। चौहान ने कहा कि भारत की कई प्रतिभाएं दुनिया की बड़ी संस्थाओं के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply