मध्य प्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग के तीन साल के वार्षिक प्रतिवेदन आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपे गए। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र जैन ने सीएम चौहान से मुलाकात कर प्रतिवेदन भेंट किए।
मुख्यमंत्री चौहान से गुरुवार को मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग न्यायमूर्ति जैन ने रात्य मंत्रालय में मुलाकात की। उन्होंने सीएम चौहान को सौजन्य भेंट के दौरान वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 एवं वित्त वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन सौंपे। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के सचिव शोभित जैन भी मौजूद थे। भेंट के दौरान आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
Leave a Reply