-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
मुंगावली में 77 तो कोलारस में 70.4 फीसदी वोटिंग, कहीं कोई गड़ब़ड़ी नहीं

अशोक नगर जिले के मुंगावली और शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। मतदान शुरू होने के पहले तक पुलिस और प्रशासन ने काफी सख्ती के कारण शिवपुरी की कोलारस विधानसभा में 70.4 फीसदी और अशोक नगर जिले की मुंगावली विधानसभा सीट के लिए 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ। जानकारी के मुताबिक मुंगावली में 77.05% मतदान हुआ जिसमें 79.04% पुरुष एवं 74.75% महिलाओ ने वोट डाले। मुंगावली में 1,91,009 में से 1,47,164 मतदाताओ ने मतदान किया। कोलारस उपचुनाव में 70.40% मतदान हुआ। इनमें से पुरुष 73.30% मतदाताओं और महिला 67.09% मतदानों ने योगदान दिया। किन्नर समुदाय के भी तीन वोट डाले गए। कोलारस में 2,44,457 मतदाताओ में से 1,72,115 ने मतदान किया । इनमे 95800 पुरुष, 76312 महिलाओ ने मताधिकार का उपयोग किया।
कोलारस के 225, 138 और 70 बूथ क्रमांक पर मतदान कुछ देर से शुरू हुआ। करीब 20 से 25 मिनिट यहां मतदान देरी से शुरू हुआ। कोलारस में दिगोद गांव में मतदान केंद्र पर मतदाताओं में झड़प हुई। पुलिस के समझाइश पर मतदान चालू हुआ। कोलारस में कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि मतदान केंद्रों पर फोटो और चिन्ह लगी हुई पर्चियां बांटने का प्रयोग होगा।
चुनाव आयोग से शिकायत के बाद भी नहीं भी कोई कार्रवाई हुई। मूक दर्शक प्रशासन बना हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर रघुवंशी ने आरोप लगाया। मुंगावली में 18 मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम बदली गईं। निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी कि खराबी आने पर बदली गईं । मतदान केंद्र 172 की ईव्हीएम खराब होने की सूचना भी बताई गई।
Leave a Reply