मीडिया और कमलनाथ, दोनों के लिए इंदौर की सबक वाली घटना, राजनीति नहीं अनुशासन बनाने की सोचें
Sunday, 24 September 2023 12:09 AM adminNo comments
मीडिया में इन दिनों अनुशासन बिगड़ता जा रहा है। इसका नतीजा इंदौर जैसी घटना के रूप में सामने आता है। भाजपा या कांग्रेस को इसमें राजनीति नहीं करना चाहिए बल्कि इसमें मीडिया को खुद सोचने की जरूरत है। ऐसी परिस्थितियों से कैसे बचा जाए, यह सोचना होगा। पढ़िये रिपोर्ट।
इंदौर में मंताग समाज के सम्मेलन में शनिवार को जो हुआ वह इन दिनों मीडियाकर्मियों द्वारा वीडियो बनाने और फोटो लेने की होड़ की आपाधापी में लगभग हर कार्यक्रम में होने लगा है। आज की मीडिया में हरेक कैमरामेन और फोटोग्राफर अपने स्टैंड व कैमरे लेकर सामने खड़े हो जाते हैं। यूट्यूबर भी मोबाइल लेकर आगे जाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। कार्यक्रम स्थल मंच के सामने यह भीड़ जमा हो जाती है लेकिन इससे भी खराब स्थिति किसी बड़े नेता या प्रसिद्ध हस्ती के कहीं आने की सूचना होती है तो उसका बयान लेने की होड़ लगने पर कैमरामेन की माइक आईडी से व्यक्ति को चोट पहुंचने का खतरा बन जाता है। बयान लेने की इस कोशिश में कई बार माइक आईडी संबंधित व्यक्ति के मुंह के इतने करीब पहुंच जाती हैं कि वह अपने आपको पीछे करता है। आज इंदौर की घटना में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की जिस तरह से सफाई सामने आई है, उसमें कुछ इसी तरह की परिस्थितियां सामने आईं। बहरहाल इंदौर में जो हुआ वह मीडिया के लिए अच्छा नहीं हुआ और न ही कमलनाथ के लिए। मीडिया को इससे सबक लेना चाहिए तो कमलनाथ या दूसरे किसी भी नेता को इस तरह के बर्ताव से बचना चाहिए। सुनिये कमलनाथ की सफाई।
देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नए आत्मविश्वास, नई ऊर्जा और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना चुका है। प्रदेश, प्रकृति की अनुपम सुंदरता, समृद - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 दावोस के दूसरे दिन विभिन्न उद्योगपतियों से चर्चाओं का दौर जारी रहा। इस कड़ी में मंगलवार को मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने एवरस्टोन समूह के प्र - 20/01/2026
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दूसरे दिन दावोस में मध्यप्रदेश स्टेट लाउंज में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने क्रेसेंट एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीईओ एवं हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट्स श - 20/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक पंड्या के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री पंड्या ने विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनल्स में - 20/01/2026
Leave a Reply