मिट्ठू मिट्ठू मैं तोता हरे रंग हूं दिखता….बच्चों की यह कविता बहुत सुंदर है। मगर भोपाल के एक परिवार को अपने तोते से इतना दिली लगाव हो गया था तो दो दिन पहले जब वह उड़ गया तो उसे लाने वाले को ईनाम देने की घोषणा कर दी है। जानिये क्या है तोते की खासियत।
भोपाल के एक सरकारी कर्मचारी मीना परिवार का तोता दो दिन पहले उनके घर से उड़ गया। मीना परिवार इस तोते को घर में कभी पिंजरे में तो कभी खुले में छोड़ देते थे। दो दिन पहले यह तोता अचानक उड़ गया जबकि इसके पहले वह कभी नहीं उड़कर दूर कहीं गया था। दो दिन से इस परिवार की हालत खराब है क्योंकि वह उनके परिवार एक-एक सदस्य को पुकारता था तो घर की पूरी जानकारी अपडेट कराता रहता था।
यह है खासियत
मीना परिवार के सदस्य जैसा इस तोते की खासियत वे बताते हैं कि वह परिवार के सभी सदस्यों मम्मी-पापा से लेकर तनु दीदी, शिवांगी दीदी, सत्यम भैया को नाम से पुकारता था। वह घर में कौन आया था और घर में क्या-क्या हुआ उसकी पूरी जानकारी परिवार के सदस्यों को देता रहता था। अब इस परिवार ने अपने तोते को वापस लाने वाले के लिए नकद पुरस्कार का ऐलान किया है।
Leave a Reply