मानव अधिकार आयोग का डंडा, भोपाल पुलिस कमिश्नर से महिला को बाल पकड़कर घसीटे जाने पर मांगा जवाब

राज्य मानव अधिकार आयोग ने प्रदेशभर के 11 मामलों में संज्ञान लिया है। भोपाल के एक मामले में पुलिस कमिश्नर से दो सप्ताह में जवाब मांगा है जिसमें एक महिला को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटे जाने के आरोप हैं।

पहला मामला भोपाल का है जिसमें बताया गया है कि हनुमानगंज इलाके में रहने वाली 32 साल की महिला इन दिनों हनुमानगंज थाना पुलिस से प्रताड़ित हो रही है। महिला का आरोप है कि एक आरोपित ने दीपावली की रात उसके घर के बाहर आकर उसके बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटकर कपड़े फाड़ दिए और जब इसकी शिकायत पुलिस को की तो पुलिस ने छेड़खानी की धारा न लगाकर आरोपित पर मेहरबानी दिखाकर मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। अब महिला ने सीएम हेल्पलाइन में इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है। टीआइ हनुमानगंज मे इस पूरे मामले में उसे थाने बुलाकर सीएम हेल्पलाइन से शिकायत वापस लेने लिए दबाव बना रहे हैं। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस आयुक्त, भोपाल से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
खरगोन कलेक्टर से दो मामलों में जवाब तलब
खरगोन जिले के दो मामलों में आयोग ने कलेक्टर से जवाब मांगा है। गौरतलब है कि खरगोन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम हैं। यहां का पहला मामला कसरावद सब डिवीजन अंतर्गत वन विभाग का है जिसमें एक आदिवासी ध्यानसिंह ने आत्महत्या कर ली थी। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने आवास को वन विभाग के अमले द्वारा गिरा दिये जाने से दुखी आदिवासी युवक द्वारा आत्महत्या करने मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, खरगोन कुमार पुरुषोत्तम से एक माह में जवाब मांगा है।
कुत्ते ने दबोची बच्ची की गर्दन
दूसरा मामला जिले के ग्राम बकावां का है जिसमें पांच साल की एक मासूम बच्ची पर खूंखार कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची घर से किराना का सामान लेने दुकान जा रही थी, इसी दौरान कुत्ते ने उसकी गर्दन दबोच ली। ग्रामीणों ने मुश्किल से कुत्ते से बच्ची को बचाया। लहूलुहान हालत में बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी गर्दन में चार टांके लगाए गए लेकिन अधिक खून बह जाने से बच्ची की मौत हो गई। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, खरगौन से एक माह में जवाब मांगा है।
अपहरण हुई दलित लड़की मृत मिली
आयोग ने गुना जिले में कक्षा 11वीं एक दलित छात्रा का अपहरण होने के पांच दिन बाद वह मृत पाए जाने के मामले में भी संज्ञान लिया है। लड़की के परिजनों ने उसके साथ उसके अपहरण एवं बलात्कार का आरोप लगाते हुये न्याय की गुहार की है। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, गुना से एक माह में जवाब मांगा है।
जननी एक्सप्रेस नहीं आई, सड़क पर बच्चे का जन्म
खंडवा जिले में जिले के हरसूद तहसील के ग्राम रामजी पुरा में प्रसव पीड़ा के तड़प रही एक गर्भवती महिला ने जननी एक्सप्रेस के नहीं पहुंचने पर सड़क पर ही नवजात को जन्म दे दिया। बाद में महिला और उसके बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों भर्ती हैं। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, खंडवा से एक माह में जवाब मांगा है।
युवकों का मुंडन कर जूते की माला पहनाकर घुमाया
भिंड जिले के दर्बोहा गांव में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यहां एक दलित परिवार के दो युवकों का मुंडन कर जूतों की माला पहनाकर गांव भर में घुमाने की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुराने विवाद में राजीनामा करने के लिए युवकों को घर पर बुलाया था और उसके बाद मुंडन करा कर उनके साथ इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी लगने पर पुलिस गांव पहुंची और पीड़ितों को थाने लिए लाकर उनकी शिकायत पर आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले का जांच कर रही है। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, भिंड से एक माह में जवाब मांगा है।
आदिवासी सरपंच को कुर्सी नहीं देता सचिव
सागर जिले की बीना जनपद के ग्राम करोंदा के आदिवासी सरपंच को बैठने के लिए सचिव कुर्सी नहीं देता है और अभद्रता करता है। अब पीड़ित सरपंच शिकायत पुलिस में की है। मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमे सचिव टेबल पर पैर फैलाकर बैठा दिख रहा है। प्रभारी जनपद सीइओ मीना कश्यप ने कहा, वीडियो देखने के बाद सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला पंचायत सीइओ को भेजा है। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, सागर से एक माह में जवाब मांगा है।
सीनियर छात्रों ने मारपीट कर गंदे पानी के गढ्ढे में बनाया मुर्गा
टीकमगढ़ जिले के सरोज कॉन्वेंट प्राइवेट स्कूल के 9वीं के एक छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्र को सीनियर स्टूडेंट्स ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद गंदे पानी से भरे गड्ढे में उसे मुर्गा बना दिया। सीनियर स्टूडेंट्स ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट का वीडियो सामने आया है। रैगिंग की घटना से डरे छात्र ने स्कूल जाना तक बंद कर दिया। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़ से एक माह में जवाब मांगा है।
शिक्षक ने छात्र की डंडे से की पिटाई
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में कुबरा हाई स्कूल के एक शिक्षक मामूली बात पर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र के शरीर पर जख्म के निशान बन गए। इसके बाद छात्र के परिजन ने मामले की शिकायत कलेक्टर और एसपी को की। जानकारी के अनुसार, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुबरा निवासी 16 वर्षीय छात्र शासकीय हाई स्कूल में कक्षा नवमीं में पढ़ता है। खेल के दौरान दूसरे छात्र पर मिट्टी डालने पर प्रभारी प्राचार्य शिव कुमार तिवारी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, शहडोल से एक माह में जवाब मांगा है।
दलित युवक के साथ पुलिस मारपीट का मामला
बैतूल जिले के बाबूधाना गांव के निवासी मनोहर नागले ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की एवं उसकी शिकायत नहीं लिखी गई। मामले में पुलिस का कहना था कि संबंधित व्यक्ति पर लगभग 22 मामले दर्ज हैं। इस कारण वह झूठा आरोप पुलिस पर लगा रहा है। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, बैतूल से एक माह में जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today