वन मंत्री विजय शाह के मौखिक निर्देश के बाद खंडवा और बुरहानपुर जिला प्रशासन ने जंगलों में अवैध कटाई और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने लगा है. बुरहानपुर में माधुरी बेन के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के बाद खंडवा जिला प्रशासन ने तीन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है.
जिला दंडाधिकारी खंडवा ने शुक्रवार को आदेश पारित कर राज्य सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 5 (ख) के तहत भार सिंह पिता नरसिंह, खना पिता नान सिंह और सुभाष पिता रूप सिंह को 6 महीने के लिए पूर्व निमाड़ खंडवा एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर खरगोन देवास बैतूल हरदा एवं इंदौर की सीमा से निष्कासित किया है. यह तीनों ही वन अपराधी ग्राम डेहरिया तहसील खंडवा के निवासी है. इनके खिलाफ वन क्षेत्रों में वृक्षों की अवैध कटाई और वन भूमि पर अतिक्रमण करने के अपराध दर्ज हैं. उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को खंडवा वन मंडल के गुड़ी वन परिक्षेत्र की सरमेश्वर बीट में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव शुरू करने से वन अमले को जवाब में हवाई फायर करना पड़ा.इस घटना के बाद वन अमले को उल्टे पैर लौटना पड़ा. वन भूमि पर पेड़ों की कटाई फसल नवाड़ बोने से अतिक्रमणकारियों को रोकने के लिए वन विभाग की कोशिशों के बाद भी जंगल तेजी से कट रहा है। अतिक्रमणकारी बेखौफ अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोहा में आयोजित एफआईडीई विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2025 में अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत - 29/12/2025
नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन के लिये सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिये 67.28 प्रतिशत और पंचायत उप निर्वाचन में 65.37 - 29/12/2025
मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 ( SIR- 2026) के अंतर्गत मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 23 दिस - 29/12/2025
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि एमपी एग्रो राज्य शासन के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के लिये कार्य करने वाली महत्वपूर्ण एजेन्सी है। उद्यानिकी विभाग द्वारा - 29/12/2025
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "दो वर्षों की विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं" को लेकर - 29/12/2025
Leave a Reply