मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज निजी कार्यक्रम में इंदौर पहुंची। वे यहां एक ज्वेलरी शो रूम के उद्घाटन के लिए आईं। उन्होंने इंदौर में अपने प्रशंसकों को बिलकुल भी निराश नहीं किया। जब वे ज्वेलरी शो रूम पर पहुंची तो उन्होंने शो रूम की बालकनी पर खड़े होकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। उन्हें नजदीक से देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोगों ने एक युवती ने जब उन्हें फूल भेंट किया तो वे अपनी मुस्कुराहट भरी अदा से उसे धन्यवाद कहना भी नहीं भूलीं। उनकी एक झलक पाने के लिए एमजी रोड स्थित ज्वेलरी शो रूम के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई थी। वहीं फोटोग्राफर्स भी उनकी हर अदा को कैमरे में कैद करने के लिए मशक्कत करते रहे। भीड़ में से भी लोगों ने अपने मोबाइल फोन पर इस लम्हे को कैद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इससे माधुरी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस व सुरक्षागार्ड्स को काफी मेहनत करना पड़ी।
Leave a Reply