केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मातृत्व कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रसूता को पहले बच्चे के जन्म के समय छह हजार रुपये की सहायता राशि देने की मंजूरी दी है। छह हजार में से पांच हजार रुपये महिला और बाल कल्याण विभाग द्वारा तीन किस्तों में दिए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट में दो बच्चों के जन्म के समय यह राशि दी गई थी, लेकिन पूरे देश में योजना लागू होने पर सिर्फ पहले बच्चे के जन्म के समय यह राशि दी जाएगी। राशि सीधे प्रसूता के खाते में जमा होगी। यह योजना पहली जनवरी 2017 से प्रभावी होगी।
ऐसे मिलेगी राशि
-एक हजार रुपये गर्भावस्था के पंजीकरण के समय।
-दो हजार रुपये छह माह की गर्भावस्था पर पहले चेकअप के बाद।
-दो हजार रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण और उसके टीकाकरण की पुष्टि होने के बाद।
-मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार संस्थागत प्रसूति कराने पर एक हजार रुपये।
Leave a Reply