-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
महीनों से APCCF, CCF, DFO पद खाली, मंत्री तय नहीं कर पा रहे है सूची

जंगल महकमे में पिछले 6 महीनों से सर्किल और वन मंडलों को मिलाकर 10 आईएफएस के पद रिक्त पड़े हैं. इसी प्रकार मुख्यालय में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद भी खाली पड़े हुए हैं. यह स्थिति इसलिए निर्मित हुई है, क्योंकि वन मंत्री विजय शाह अपने मनमाफिक अफसरों की सूची तैयार नहीं कर पा रहे है. अगले साल विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंत्रियों और विधायकों के सिफारिशों की लंबी फेहरिस्त है. कहा जा रहा है कि वन मंत्री विजय शाह की सूची और सिफारिश सूची में मेल न होने के कारण पदस्थापना का मामला 6 महीने से अटका है.
विभाग के सर्किल रीवा, ग्वालियर, बालाघाट और पेंच नेशनल पार्क के डायरेक्टर के पद रिक्त हैं.ये सभी पद मैनेजमेंट कोटे के तहत प्रभार में चल रहे हैं. रीवा सर्किल का प्रभार राजेश राय और बालाघाट सर्किल की जिम्मेदारी एपीएस सेंगर को दी गई है. दोनों अधिकारियों ने अपनी वर्किंग प्लान कंप्लीट करके मुख्यालय को सौंप दी है. रीवा सर्किल में वर्किंग प्लान बनाने वाले वन संरक्षक राजेश राय को वन मंत्री शाह रीवा में ही पदस्थ करना चाहते है. राय शाह के गुडबुक में है. यह बात अलग है कि राय को रीवा में पदस्थ करने की चर्चा के साथ ही विरोध भी शुरू हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा पूर्व वन मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अपनी आपत्ति से वन मंत्री को भी अवगत करा दिया है. राय अब अपनी पदस्थापना की बांट जोह रहे हैं. ग्वालियर सर्किल का प्रभार भी पालपुर कूनो के सीसीएफ उत्तम शर्मा को दी गई है. 200 किलोमीटर से अधिक दूरी पर बैठे उत्तम शर्मा श्योपुर से ग्वालियर सर्किल का काम देख रहे हैं. ग्वालियर सर्किल में अवैध उत्खनन का 600 से लेकर 700 करोड़ रुपए तक के अवैध कारोबार किया जाता है. 200 किलोमीटर दूर बैठे उत्तम शर्मा किस तरह लगाम लगा सकते हैं यह विचारणीय प्रश्न है? यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ग्वालियर सर्किल के लिए खंडवा वर्किंग प्लान में पदस्थ टीएस सूलिया और मुख्यालय में पदस्थ अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मोहन मीणा के बीच जोर-आजमाइश चल रही है. दोनों ही अफसर वन मंत्री विजय शाह के चहेते माने जा रहे हैं. छिंदवाड़ा सीसीएफ का पद तीन महीने से खाली है और इसका प्रभार बैतूल सीसीएफ पीएल फुलजले को छिंदवाड़ा का प्रभार दिया गया है. छिंदवाड़ा बैतूल की दूरी 136 किलोमीटर है.
सात वनमंडलों में डीएफओ के पद भी खाली
एक हफ्ते पहले ही पन्ना उत्तर वनमंडल में एक टाइगर की शिकारी के फंदे में फंसने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद एसीएस जेएस कंसोटिया घटनास्थल पर भी पहुंचे थे. वहां उन्हें अधिकारियों ने बताया कि कई महीनों से डीएफओ और एसडीओ के पद का लिखते हैं और उन्हें भरने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है. अजीबोगरीब स्थिति यह है कि पन्ना में एसडीओ का प्रभाव छतर वन मंडल में पदस्थ एसडीओ को सौंपा गया है. इस प्रभार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी बनो पर वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं. इसके अलावा अशोकनगर, राजगढ़, पूर्व छिंदवाड़ा, पश्चिम मंडला, रतलाम और बड़वाह वन मंडल के पद भी खाली पड़े हुए हैं. इन सभी पदों को मैनेजमेंट और राजनीतिक रसूख के दम पर भरे जाने की कवायद चल रही है. यही वजह है कि सूचियां बन और बिगड़ भी रही है.
डीएफओ की पदस्थापना में भी उलटफेर की संभावना
अतिक्रमण के मामले में अतिसंवेदनशील वन मंडल प्रदीप मिश्रा को अवैध अतिक्रमण के लिए कुख्यात देवास वन मंडल में पदस्थ किए जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है. मौजूदा डीएफओ शिवपुरी मीना मिश्रा को दक्षिण बालाघाट में पदस्थ किया जा रहा है. दक्षिण बालाघाट में पदस्थ गिरजेश वरकडे को बुरहानपुर, एए अंसारी डीएफओ अनूपपुर को नौरादेही सेंचुरी और डीएफओ सुधांशु यादव को नौरादेही सेंचुरी से रायसेन पदस्थ किए जाने का विचार-मंथन लंबे समय से चल रहा है किंतु निर्णय अभी भी नहीं हो पा रहा है. कमोबेश यही स्थिति हरदा उत्पादन डीएफओ सुशील प्रजापति की छिंदवाड़ा पश्चिम वन मंडल में पदस्थ किए जाने को लेकर है. वल्लभ भवन में पदस्थ छतरपुर के विवादित अफसर अनुराग कुमार आप मैदानी पोस्टिंग के लिए गणेश परिक्रमा कर रहे हैं.
मुख्यालय में भी रिक्त है एपीसीसीएफ के पद
मुख्यालय सतपुड़ा में एपीसीसीएफ के विकास, भू-अभिलेख, समन्वय, वित्त एवं बजट, शिकायत एवं सतर्कता और संयुक्त वन प्रबंधन शाखा के पद रिक्त पड़े हैं. जबकि एपीसीसीएफ मनोज अग्रवाल कैडर विरुद्ध उज्जैन सर्किल में पदेन वन संरक्षक के पद पर कार्य कर रहे हैं. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारियों की कमी के कारण वन बन प्रमुख आरके गुप्ता ने एक-एक आईएफएस अफसरों को कई शाखाओं का प्रभार दिया गया है. विभाग का विकास शाखा सबसे महत्वपूर्ण है. इसका प्रभाव यूके सुबुद्धि को दिया गया है. वर्तमान में सुबुद्धि की पूर्णकालिक पदस्थापना सीईओ बांस मिशन के पद पर है. जबकि उनकी योग्यता को देखते हुए गुप्ता ने विकास और संयुक्त वन प्रबंधन का दायित्व भी दे रखा है. सुबुद्धि को महत्वपूर्ण शाखाओं का अतिरिक्त बाहर मिलने से उनके बिरादरी के अफसरों में नाराजगी भी है. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन में पदस्थ आलोक दास को इस माह सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
Leave a Reply