महावृक्षारोपण में मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक में वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश में अब सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरूआत पौधा-रोपण एवं कन्या-पूजन से होगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश आज माँ नर्मदा नदी को हरियाली चुनरी ओढ़ाने की प्रतिबद्धता पूरी कर रहा है। प्रदेशवासी माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर स्व-प्रेरणा से पौधा-रोपण कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में उत्साह का वातावरण है। बूढ़े, बच्चे, महिलाएँ, युवा, विद्यार्थी, किसान, समाज सेवी, पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल सभी मिलकर पौधा-रोपण कर रहे हैं। यह विश्व में जन-सहभागिता तथा नदी संरक्षण का अद्वितीय उदाहरण है।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित विशाल जन-समुदाय से कहा कि वृक्ष जीवन का अभिन्न अंग है। वृक्ष हमें प्राण-वायु प्रदान करते हैं। धरती के तापमान को नियंत्रित करते है। इसलिये प्रदेश के हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा-रोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेनी होगी। श्री चौहान पुलिस तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पौधा-रोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के आव्हान पर आज अनूपपुर जिले में नर्मदा के दोनों तट एवं बेसिन में 11 लाख पौधे रोपित किये जा रहे हैं। पुष्पराजगढ़ जनपद की 38 ग्राम पंचायतों में वन, कृषि, उद्यानिकी एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पौधा-रोपण किया जा रहा है। पौधा-रोपण अभियान में लॉयन्स क्लब, रोटरी क्लब, जन-अभियान परिषद्, पुलिस, प्रशासन, खेल-युवा कल्याण विभाग, प्रस्फुटन समितियाँ, एन.सी.सी., एन.एस.एस. स्काउट, महाविद्यालयों एवं स्कूल के विद्यार्थियों, पत्रकार संघ एवं एस.ई.सी.एल. की अहम भूमिका है।कार्यक्रम में वन मंत्री डॉ. गौरी शंकर शेजवार, जिला प्रभारी मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी, विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह, विधायक श्री रामलाल रौतेल, विधायक श्री फुन्देलाल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अमरकंटक सुश्री प्रभा पनारिया, अध्यक्ष नगरपालिका बुढ़ार सुश्री शालिनी सरवगी. एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा आमजनों ने उत्साह से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today