महाराष्ट्र में कुछ दिनों से चल रहा हाईवोल्टेड राजनीतिक ड्रामा आज शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के साथ समाप्त हो गया। कल रात को उद्धव ठाकरे के रात को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के पहले ही इस्तीफा दे दिए जाने के बाद यह चर्चा थी कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे लेकिन उन्होंने शिंदे के सीएम बनाए जाने का ऐलान किया।
शिंदे ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा स्वाभाविक गठबंधन है और महाराष्ट्र के विकास के लिए दोनों पक्ष साथ आए। जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे। बालासाहेब के विजन और राज्य के विकास को शिंदे ने अपनी प्राथमिकता बताया। राज्य के हित और उज्जवल भविष्य के लिए एमवीए से अलग हुए थे।
Leave a Reply