उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के बाद शिवसेना के एक धड़े की कमान संभाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात को मुंबई महानगर पालिका के आने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
महानगर पालिका चुनाव में शिंदे-ठाकुरे मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो शिवसेना के दूसरे धड़े के प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। मुंबई के लोगों को शिवसेना के लिए वोट मांगने में उद्धव ठाकरे को परेशानियां आएंगी। गौरतलब है कि शिंदे के उद्धव ठाकरे से अलग होने और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाते समय भी राज ठाकरे ने शिंदे का ही साथ दिया था।
मुंबई महानगर पालिका में 2017 के चुनाव में 227 सीटों पर दलवार यह स्थिति रही थीः
शिवसेनाः 84
भाजपाः 82
कांग्रेसः 31
एनसीपीः 09
एमएनएसः 07
एआईएमआईएमः 02
Leave a Reply