भगवान महाकाल की उज्जैन में भाद्र माह की शाही सवारी निकाली गई। महाकालेश्वर मंदिर को सवारी के लिए विशेष रूप से सजाया गया था और उनकी सवारी को देखने के लिए मंदिर प्रांगण और शहर की सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ा। महाकाल की सवारी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पुत्र ने आरती की। इस मौके पर राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उनके साथ मौजूद थे।
आईजी संतोष सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी महाकाल की सवारी में शामिल हुए। महाकाल की सवारी में पुलिस बैंड ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। सवारी के साथ पुलिस दल परेड करते हुए चला। इसकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताव दिखाई दिए। बैलगाड़ी और हाथी की सवारी भी महाकाल ने की। प्रजा का हाल जानने के लिए महाकाल नगर भ्रमण पर निकले तो श्रद्धालुजनों के जयकारे के नारे गूंज उठे।
Leave a Reply