मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू रचनाकारों की डिजिटल डायरेक्ट्री का कार्य प्रगति पर है। इस डायरेक्ट्री में प्रदेश के सभी उर्दू रचनाकार, लेखक, शायर, कहानीकार आदि को शामिल किया जा रहा है। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक डाॅ0 नुसरत मेहदी ने बताया कि इस डिजिटल डायरेक्ट्री के ज़रिये पूरी दुनिया में हमारे प्रदेश के रचनाकारों को देखा जा सकता है और उनसे सम्पर्क किया जा सकता है।
इस डायरेक्ट्री में अपना नाम शामिल कराने हेतु निर्धारित प्रपत्र में रचनाकार अपनी जानकारी जिसमें नाम, पता, लेखन की विधा, जन्मतिथि स्थान, मोबाइल नम्बर व ई-मेल के साथ प्रकाशित पुस्तकों और पुरस्कार की जानकारी मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के इमेल mpurduacademy1976@gmail.com पर 10 अक्टूबर, 2021 तक उपलब्ध कराई जो सकती है।
Leave a Reply