केरल में पैतीसवें राष्ट्रीय खेलों के दूसरे दिन सात स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर हरियाणा शीर्ष पर है, जबकि सेना सात स्वर्ण और एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ दूसरे, जबकि मणिपुर तीसरे स्थान पर है।
तैराकी में आज केरल के साजन प्रकाश ने पुरूषों की 15 सौ मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पुरूषों की दो सौ मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में मध्य प्रदेश के संदीप पहले स्थान पर रहे। इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में गुजरात की कल्याणी सक्सेना ने स्वर्ण पदक जीता। ओडीशा की मिनाली सेठी ने महिलाओं की 58 किलोग्राम भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता है। हरियाणा की हरजीत कौर को रजत पदक मिला है। इस बीच, महाराष्ट्र के 21 वर्षीय नेटबाल खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
Leave a Reply