मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति अब नई सरकार में होगी, जस्टिस एसके पालो बनेंगे प्रभारी लोकायुक्त
Tuesday, 10 October 2023 12:01 AM adminNo comments
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति अब नई सरकार ही कर सकेगी क्योंकि सोमवार नौ अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की को घोषित कर दिया है। इससे अब राज्य सरकार में अब कोई भी नई नियुक्ति चुनाव आयोग की सहमति के बिना नहीं हो सकेगी और लोकायुक्त संगठन में उप लोकायुक्त की मौजूदगी के कारण लोकायुक्त पद के रिक्त होने की स्थिति में भी काम प्रभावित नहीं होने की वजह से नए लोकायुक्त की नियुक्ति कोई जरूरी नहीं है। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में लोकायुक्त संगठन में लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता का कार्यकाल 18 अक्टूबर को समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने 18 अक्टूबर 2017 में लोकायुक्त पद की शपथ ली थी और उनका छह वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। उनके स्थान पर नए लोकायुक्त की शिवराज सरकार ने कुछ महीने पहले तलाश शुरू की थी लेकिन उस पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। बताया जाता है कि मुख्य सचिव इकबालसिंह बैंस ने भी हाईकोर्ट से रिटायर हुए जस्टिस वीरेंद्र सिंह को लोकायुक्त बनवाने की कोशिश की थी और कुछ समय उनकी चर्चाएं भी हुईं। बाद में चर्चा आगे नहीं बढ़ सकी।
अब एकबार फिर उप लोकायुक्त प्रभार में रहेंगे लोकायुक्त संगठन में करीब सात साल बाद फिर उप लोकायुक्त को प्रभार मिल सकता है। अभी लोकायुक्त संगठन में जस्टिस एसके पालो उप लोकायुक्त हैं और वे जस्टिस एनके गुप्ता के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद प्रभारी लोकायुक्त बनेंगे। दिसंबर में नई सरकार के गठन के बाद उसके द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति करने पर प्रदेश को नया लोकायुक्त मिलेगा। गौरतलब है कि इसके पूर्व 2016 में भी जस्टिस पीपी नावलेकर के लोकायुक्त पद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उप लोकायुक्त जस्टिस यूसी माहेश्वर प्रभारी लोकायुक्त बनाए गए थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को गुवाहाटी प्रवास के दौरान असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ वन्य जीवों के आदान-प्रदान को लेकर चर्चा की। दोनों राज्यों के बीच में सहमति बनी - 08/01/2026
परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से सौजन्यर मुलाकात की। इस दौरान परिवहन मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में र - 08/01/2026
पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विभागीय राज्यमंत्री राधा सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने - 08/01/2026
विद्यार्थियों को बेहतर,आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर - 08/01/2026
Leave a Reply