दिल्ली आज मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ हाईकमान की बैठक में काँग्रेस का दावा है कि मध्यप्रदेश में पार्टी को 150 सीटें मिलेंगी और सरकार बनाएगी। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के आंतरिक सर्वे में 150 सीटों के आंकड़े को बताकर अपनी बात समाप्त की।
दिल्ली में आज हाईकमान के साथ मध्य प्रदेश काँग्रेस की बैठक हुई जिसमें काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गाँधी, केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। राहुल ने बैठक के बाद कहा मध्य प्रदेश में कांग्रेस 150 सीटें जीतेगी। बैठक में मध्य प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, विवेक तनखा, राजमणि पटेल, नर्मदा प्रसाद प्रजापति मौजूद थे। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के आंतरिक सर्वे में कर्नाटक में मिली 136 सीटों के बाद मध्य प्रदेश में पार्टी को 150 सीटों पर जीत मिलेगी। बैठक को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश के सभी बड़े नेता बैठक में मौजूद थे और सभी ने रणनीति पर चर्चा की।
भाजपा ने दावे पर चुटकी ली
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 150 सीटों के कांग्रेस के लिए दिवास्वप्न बताया तो मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी से सवाल किया है कि उन्हें गिनती आती है क्या और वे 150 का अर्थ बताएं। राहुल गांधी स्क्रिप्टबेस बाइट देते हैं।
Leave a Reply