-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
मध्य प्रदेश के दो आईपीएस पर ईडी की तलवार, पति के कारण पत्नी पर संकट

इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक्शन से पूरे देश में खलबली मची हुई है। मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं बचा है और यहां के भारतीय पुलिस सेवा के दो अफसरों पर ईडी की तलवार लटकी है। इनमें से एक आईपीएस के कारण उनकी पत्नी पर प्रवर्तन निदेशालय एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छोटी से छोटी कार्रवाई बेहद चर्चा में रहती है क्योंकि इसका हरेक एक्शन बड़े नामों से जुड़ा होता है। इन दिनों मध्य प्रदेश में ईडी की तीसरी आंख भारतीय पुलिस सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर टिकी हैं। यह दोनों ही अफसर एक ही बैच के हैं और 15 वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं। इनमें से एक अधिकारी को ईडी ने सीधे तौर पर नोटिस दिया है तो दूसरे अधिकारी की पत्नी से जवाब मांगा है।
राजनीतिक दल से जुड़ा एक मामला
मध्य प्रदेश कैडर के एक आईपीएस को दिया गया नोटिस एक राजनीतिक दल से जुड़ा है जिसमें बड़ी राशि दल के मुख्यालय तक पहुंचाए जाने के आरोप हैं। हालांकि इस मामले में पहले तीन आईपीएस के नाम सामने आए थे लेकिन अभी केवल एक अधिकारी को नोटिस दिया गया। सूत्र बताते हैं कि इसी वजह से उन्हें डीजी स्तर का लाभ दिए जाने से बचा गया। जिन तीन आईपीएस का नाम इस मामले से पहले जुड़ा था, उनमें एक रिटायर होने वाले हैं व दूसरे रिटायर हो चुके हैं।
प्रतिनियुक्ति के दौरान अर्जित आय पर घिरे
मध्य प्रदेश के जिन दूसरे आईपीएस अधिकारी को नोटिस दिया गया है वे काफी समय तक राज्य के दूसरे विभाग में प्रतिनियुक्ति पर रहे थे। उसी दौरान उनके द्वारा अर्जित आय पर ईडी को शंका है और उनकी पत्नी के नाम हुए ट्रांजेक्शन को लेकर ईडी ने नोटिस दिया है। शिवराज सरकार की इन्हें प्रतिनयुक्ति समाप्त कर मूल विभाग भेजा जा चुका है।
Leave a Reply