मध्यप्रदेश में निवेश के लिए तैयार जापानी-कोरियाई कई कंपनियाँ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपनी जापान और दक्षिण कोरिया की विदेशी निवेश आमंत्रित करने के लिए की गई यात्रा की समाप्ति के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल लौटे। उनका स्टेट हैंगर पर जबरदस्त स्वागत किया गया। यहां मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दोनों देशों की कई कंपनियां मध्यप्रदेश में निवेश के लिए तैयार हैं। वे जल्द ही यहां अपनी कंपनियों की स्थापना की संभावनाओं को तलाशने के लिए आने वाली हैं।
मध्यप्रदेश में विदेशी पूँजी निवेश को बढ़ावा देने की दृष्टि से जापान और कोरिया को मध्यप्रदेश सरकार सफल यात्रा करार दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधोसंरचना निर्माण, मेट्रो रेल परियोजना, मध्यप्रदेश में जापानी औद्योगिक बस्ती की स्थापना, वैज्ञानिक भण्डारण, अक्षय ऊर्जा विकास, निर्माण उद्योग, इलेक्ट्रानिक विकास और निर्माण, स्मार्ट शहरों के विकास में निवेश करने में जापानी निवेशक कंपनियों ने इच्छा दिखाई। जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश में जापानी औद्योगिक टाउनशिप बसाने की परियोजना पर एमओयू साइन किया है।
मुख्यमंत्री की दस दिवसीय यात्रा से दक्षिण-पूर्व एशियाई कंपनियाँ मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर उत्साहित हैं। कई कंपनियों और निवेशकों ने मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
जापान ने बुनियादी ढाँचे में सुधार के लिये 15,000 करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव दिया जिसमें मुख्य रूप से भोपाल-इंदौर के लिये मेट्रो रेल, ऊर्जा क्षेत्र में विद्युत पारेषण सुधार और ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं के प्रस्ताव शामिल हैं। जापान की जायका कंपनी भोपाल-इंदौर की मेट्रो परियोजना के लिए 12 हजार करोड़ का दीर्घकालिक ऋण देने को तैयार है। इसी तरह जायका ने मध्यप्रदेश-ट्रांस मिशन सिस्टम ऑर्गेनाइजेशन परियोजना के लिये 1038 करोड़ की ऋण सहायता स्वीकृत की है। इनके लिए कंपनी एक दल भेजेगी।
सॉफ्ट बैंक के सीईओ मासायोशी सोन मध्यप्रदेश की कुल अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य का 40 प्रतिशत तक पूरा करने में सहयोग के लिए रुचि दिखाई। जापान का व्यापार और उद्योग मंत्रालय इंदौर के पास पीथमपुर में जापान औद्योगिक टाउनशिप बढ़ावा देने के लिए सहमत हुआ। फुरूकावा इलेक्ट्रिक ने मध्य प्रदेश में संयुक्त रूप से केबल उत्पादन की संभावनाओं के अध्ययन की योजना के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने मिजुहो बैंक को मध्य प्रदेश में अपनी शाखा खोलने के लिए आमंत्रित किया।
पैनासोनिक कॉर्पोरेशन द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन एवं विकास में 250 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश करने की योजना से इस क्षेत्र में गति आयेगी। श्री चौहान ने अक्षय ऊर्जा के दोहन के लिए निवेश की योजना के बारे में पैनासोनिक कार्पोरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष याशीहिको यामादा के साथ विचार-विमर्श किया। । उन्होंने बताया कि कंपनी अगले दो साल में इस क्षेत्र में निवेश करेगी
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया की सैमसंग कम्पनी ने मध्यप्रदेश के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर कार्य करने की रूचि दिखाई। निवेश संबंधी व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए दक्षिण कोरिया की कंपनियों और निवेशकों के लिये विशेष प्रकोष्ठ बनाने पर सहमति हुई। सिसको के प्रबंधन ने उज्जैन में होने वाले महाकुंभ सिंहस्थ के आयोजन में मध्यप्रदेश को सहयोग की पेशकश की। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लाभ बतलाये और निवेश के लिए जरूरी नीतिगत सुधारों की भी जानकारी दी।
सैमसंग के उपाध्यक्ष श्री सियन हूयन से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में सैमसंग का शोध एवं विकास केन्द्र स्थापित करने का सुझाव दिया। कोरिया के इंचिआन स्मार्ट सिटी सोंगडो और सिसको मुख्यालय का भ्रमण कर कहा कि फ्री इकॉनामिक जोन में मूलभूत नगरीय सुविधाओं की संरचना के सतत विकास की उल्लेखनीय प्रक्रियात्मक व्यवस्थाएँ हैं। इंचियोन फ्री जोन की अनेक विशिष्टता को मध्यप्रदेश में बनने वाली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जायेगा।
ट्रायफेक मध्यप्रदेश ने इण्डियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया और स्माल एण्ड मीडियम बिजनेस कार्पोरेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today