मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक 27 मार्च तक मप्र में 29 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से दो लोगों की उज्जैन तथा इंदौर में मौत हो चुकी है। जबकि अभी तक 1602 लोग निगरानी में हैं जिनमें से 493 ने 28 दिनों का क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है।
मध्यप्रदेश में भोपाल में तीन, ग्वालियर में एक, इंदौर में 13, जबलपुर में आठ, शिवपुरी व उज्जैन में दो-दो कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से इंदौर और उज्जैन में दो लोगों की मौत हुई है। अब तक मध्प्रदेश में देश के बाहर से 20 लोग आए हैं। 125 को अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, 1060 को उनके घरों में ही आइसोलेट कर दिया है। 337 के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 264 नेगेटिव पाए गए हैं। विश्व के आंकड़ों को देखें तो चार लाख 62 हजार 684 मामले अब तक सामने आए हैं जिनमें से 20 हजार 834 की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 640 प्रकरण सामने आए हैं जिनमें से 17 की मृत्यु हो चुकीहै।
Leave a Reply