-
दुनिया
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में उल्लास गतिविधि हर रविवार

मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा हर रविवार को उल्लास गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह गतिविधियां रविवार को दोपहर तीन बजे से होंगी।
संग्राहलय में बच्चों की सहज प्रवृत्तियों को रेखांकित करने और उनकी भीतरी सामर्थ्य को जाग्रत करने के उद्देश्य से खुद को पहचानने का अवसर उपलब्ध कराने का निश्चय किया है। गतिविधि के बारे में बताते हुये संग्रहाध्यक्ष अशोक मिश्र ने बताया कि उल्लास अंतर्गत काव्य अभिनय, आरगेमी, क्राफ्ट गतिविधि, कहानी पाठ, विज्ञान के खेल, रंगों के खेल जैसी अन्य गतिविधियाँ 4 सितंबर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 03.00 शुरू होगी। इसमें 8 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे एवं संग्रहालय भ्रमण में परिवार के साथ आये बच्चे भी शामिल हो सकेंगे। वे जिस भी क्षेत्र शिल्प, नृत्य, गायन मूर्तिकला, खेल, अभिनय एवं अन्य में वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
उल्लास गतिविधियों ें कार्तिक शर्मा, श्री राजेश पराशर एवं अन्य विशेषज्ञों के समन्वय से गतिविधियाँ संयोजित की जायेंगी। इससे प्रतिभागियों की कुशलता और कौशल को भी परिष्कृत किया जा सकेगा। संग्रहालय का आग्रह रहेगा कि गतिविधियों में अधिकाधिक बच्चों की उपस्थिति रहे। वह दर्शक और प्रतिभागी दोनों हो सकते हैं। देखने का अनुभव ही, उन्हें सहभागिता के लिये प्रेरित कर सके यही इस गतिविधि की सार्थकता होगी। प्रतिभागी के रचने की संभावना को देखते हुये शिल्पांकन के लिये आवश्यक सामग्री स्थल पर उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रतिभागी जो कुछ भी रचेंगे वह आकृति अपने साथ ले जा सकेंगे। यह संग्रहालय की ओर से बच्चों के लिये सप्रेम भेंट होगा। गतिविधियों से जुड़ने के लिये मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की वेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन सीमित समय के लिये होगा।
Leave a Reply