मणिपुर की हिंसा में MP के रिटायर्ड IPS बचे, जान बचाकर शिलांग पहुंचे

मध्य प्रदेश से रिटायर होकर मणिपुर अपने गृह राज्य में परिवार के साथ बसे आईपीएस ऑफिसर केटी वाइफे वहां की हिंसा में फंस गए और किसी तरह जान बचाकर वे अपने रिश्तेदार के यहां शिलांग में शरण लिए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीेएस ऑफिसर केटी वाइफे मार्च में रिटायर होने के बाद अपने गृह राज्य मणिपुर में चुराचांदपुर जिले में परिवार के साथ रहने चले गए थे। वहां उनका घर था लेकिन पिछले दिनों फैली हिंसा में उनका परिवार भी शिकार हो गया। वाइफे कुकी समुदाय से आते हैं तो उपद्रवियों ने उनके घर को पिछले दिनों निशाना बनाकर घेर लिया। उनके घर को घेरने के बाद भीड़ ने तोड़फोड़ व आग लगाने की कोशिश शुरू की तो वाइफे और उनका परिवार डर गया। वे जान बचाकर पहाड़ी क्षेत्र की तरफ किसी तरह भागने में सफल हो गए।
रिश्तेदार के घर शरण ली
बताते हैं कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी वाइफे ने जान बचाकर किसी तरह शिलांग पहुंचकर अपने एक रिश्तेदार के घर में शरण ली है। वाइफे ने मोबाइल पर खबरसबकी डॉटकॉम से चर्चा की। उनसे उनके कुशल समाचार पूछे तो उन्होंने कहा कि वे सकुशल हैं। इससे ज्यादा वे बात करने से बचते रहे और उनकी आवाज में डर का आभास महसूस हुआ।
वाइफे मध्य प्रदेश में पीएचक्यू से रिटायर हुए
वाइफे 1990 बैच के अधिकारी हैं जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी की अंतिम पोस्टिंग से मार्च 2023 में ही रिटायर हुए हैं। उनकी लोकायुक्त एडीजी के रूप में पोस्टिंग थी लेकिन वहां से डीजी लोकायुक्त कैलाश मकवाना को हटाते समय उनका भी रिटायरमेंट के चार महीने पहले पीएचक्यू में एडीजी को-ऑपरेटिव फ्रॉड के तौर पर पोस्टिंग कर दी गई थी। वहां उनसे जूनियर योगेश चौधरी की पदस्थापना करने के लिए उन्हें लोकायुक्त पुुलिस से हटाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today