मध्य प्रदेश से रिटायर होकर मणिपुर अपने गृह राज्य में परिवार के साथ बसे आईपीएस ऑफिसर केटी वाइफे वहां की हिंसा में फंस गए और किसी तरह जान बचाकर वे अपने रिश्तेदार के यहां शिलांग में शरण लिए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीेएस ऑफिसर केटी वाइफे मार्च में रिटायर होने के बाद अपने गृह राज्य मणिपुर में चुराचांदपुर जिले में परिवार के साथ रहने चले गए थे। वहां उनका घर था लेकिन पिछले दिनों फैली हिंसा में उनका परिवार भी शिकार हो गया। वाइफे कुकी समुदाय से आते हैं तो उपद्रवियों ने उनके घर को पिछले दिनों निशाना बनाकर घेर लिया। उनके घर को घेरने के बाद भीड़ ने तोड़फोड़ व आग लगाने की कोशिश शुरू की तो वाइफे और उनका परिवार डर गया। वे जान बचाकर पहाड़ी क्षेत्र की तरफ किसी तरह भागने में सफल हो गए। रिश्तेदार के घर शरण ली बताते हैं कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी वाइफे ने जान बचाकर किसी तरह शिलांग पहुंचकर अपने एक रिश्तेदार के घर में शरण ली है। वाइफे ने मोबाइल पर खबरसबकी डॉटकॉम से चर्चा की। उनसे उनके कुशल समाचार पूछे तो उन्होंने कहा कि वे सकुशल हैं। इससे ज्यादा वे बात करने से बचते रहे और उनकी आवाज में डर का आभास महसूस हुआ। वाइफे मध्य प्रदेश में पीएचक्यू से रिटायर हुए वाइफे 1990 बैच के अधिकारी हैं जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी की अंतिम पोस्टिंग से मार्च 2023 में ही रिटायर हुए हैं। उनकी लोकायुक्त एडीजी के रूप में पोस्टिंग थी लेकिन वहां से डीजी लोकायुक्त कैलाश मकवाना को हटाते समय उनका भी रिटायरमेंट के चार महीने पहले पीएचक्यू में एडीजी को-ऑपरेटिव फ्रॉड के तौर पर पोस्टिंग कर दी गई थी। वहां उनसे जूनियर योगेश चौधरी की पदस्थापना करने के लिए उन्हें लोकायुक्त पुुलिस से हटाया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply