मध्य प्रदेश से रिटायर होकर मणिपुर अपने गृह राज्य में परिवार के साथ बसे आईपीएस ऑफिसर केटी वाइफे वहां की हिंसा में फंस गए और किसी तरह जान बचाकर वे अपने रिश्तेदार के यहां शिलांग में शरण लिए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीेएस ऑफिसर केटी वाइफे मार्च में रिटायर होने के बाद अपने गृह राज्य मणिपुर में चुराचांदपुर जिले में परिवार के साथ रहने चले गए थे। वहां उनका घर था लेकिन पिछले दिनों फैली हिंसा में उनका परिवार भी शिकार हो गया। वाइफे कुकी समुदाय से आते हैं तो उपद्रवियों ने उनके घर को पिछले दिनों निशाना बनाकर घेर लिया। उनके घर को घेरने के बाद भीड़ ने तोड़फोड़ व आग लगाने की कोशिश शुरू की तो वाइफे और उनका परिवार डर गया। वे जान बचाकर पहाड़ी क्षेत्र की तरफ किसी तरह भागने में सफल हो गए। रिश्तेदार के घर शरण ली बताते हैं कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी वाइफे ने जान बचाकर किसी तरह शिलांग पहुंचकर अपने एक रिश्तेदार के घर में शरण ली है। वाइफे ने मोबाइल पर खबरसबकी डॉटकॉम से चर्चा की। उनसे उनके कुशल समाचार पूछे तो उन्होंने कहा कि वे सकुशल हैं। इससे ज्यादा वे बात करने से बचते रहे और उनकी आवाज में डर का आभास महसूस हुआ। वाइफे मध्य प्रदेश में पीएचक्यू से रिटायर हुए वाइफे 1990 बैच के अधिकारी हैं जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोक सेवा गारंटी की अंतिम पोस्टिंग से मार्च 2023 में ही रिटायर हुए हैं। उनकी लोकायुक्त एडीजी के रूप में पोस्टिंग थी लेकिन वहां से डीजी लोकायुक्त कैलाश मकवाना को हटाते समय उनका भी रिटायरमेंट के चार महीने पहले पीएचक्यू में एडीजी को-ऑपरेटिव फ्रॉड के तौर पर पोस्टिंग कर दी गई थी। वहां उनसे जूनियर योगेश चौधरी की पदस्थापना करने के लिए उन्हें लोकायुक्त पुुलिस से हटाया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांतिकारी भीमा नायक के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय गौरव क्रांतिकारी भीमा नायक का मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए राष्ट्र - 29/12/2025
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मंडी प्रांगणों को कृषक उन्मुख बनाये जाने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाये। किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं, प - 29/12/2025
राष्ट्रीय शैक्षिक नेतृत्व परिषद (एनसीएसएल) नीपा द्वारा 5 राज्यों बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश की लीडरशिप एकेडमी की समीक्षा एवं योजना निर्माण कार्यशाला का आयोजन भोपाल मे - 29/12/2025
सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन–2047 और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व - 29/12/2025
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने सोमवार को भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में "दो वर्षों की विभागीय उपलब्धियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं" को लेकर - 29/12/2025
Leave a Reply