लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना डीजी से अचानक हटाए गए भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कैलाश मकवाना ने हैदराबाद की सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को एक मंत्र दिया है। अपने साढ़े तीन दशक के सरकारी नौकरी के अनुभवों से काम करने के तरीके को युवा पुलिस अफसरों को यह मंत्र दिया है। ट्विटर पर उनके इन विचारों को लेकर आज प्रशासनिक-पुलिस मुख्यालय के गलियारों में जमकर चर्चा रही।
1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना ने आज सुबह ट्वीट कर अपने विचारों को साझा किया। इसमें उन्होंने अपने काम के तरीके के बारे में विचार लिखे हैं। उनका कहना रहा है कि उन्होंने अपने सेवाकाल में कभी जी हुजूरी नहीं की। इन विचारों को मकवाना ने उन प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को साझा करने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को टैग किया है जो वहां ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर युवा अधिकारियों को कहा है कि हमेशा रीढ़ को सीधा रखें और जो सही हो वही करें।
Leave a Reply