-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
मंहगाई के खिलाफ 49 साल पहले शहीद हुए भोपाल के छात्रों को श्रृद्धांजलि अर्पित
मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं वंशवाद के खिलाफ 49 साल पहले भोपाल में हुए छात्र आंदोलन में 9 युवा शहीद हुए थे। राष्ट्रवादी विचार मंच के बैनर तले प्रतिवर्षानुसार आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में मंहगाई को लेकर चिंता व्यक्त की गई एवं सरकार से मंहगाई और रोजगार पर ध्यान देने का आग्रह किया गया।
मालवीय नगर स्थित मंच के कार्यालय में संपन्न हुई श्रृद्धांजलि सभा की पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टु भैया ने अध्यक्षता की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस छात्र आंदोलन में वह शामिल थे, उन्होंने कहा कि मंहगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर आज फिर आवाज़ उठाने की जरूरत है।
वरिष्ठ भाजपा नेता भरत चतुर्वेदी ने कहा कि मंहगाई के खिलाफ छात्रों की शहादत के अगले साल पचास वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल से शुरू हुआ आंदोलन पूरे देश में फ़ैल गया था इससे इंदिरा सरकार मुश्किल में पड़ गयी थी। कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था, इसी दौरान इंदिरा गांधी के निर्वाचन को लेकर कोर्ट का फैसला आया तो देश में इमरजेंसी लगा दी गई। छात्र आंदोलन के प्रत्यक्षदर्शी रहे प्रकाश गवांदे ने कहा कि भोपाल का छात्र आंदोलन ही जेपी आंदोलन का जनक बना था।
सभा में राकेश गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, जगदीश शुक्रवारे, विक्रम सोनी, अश्विनी कुमार मालवीय सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। श्रृद्धांजलि सभा का संचालन श्रीमती विजया रायकवार ने किया। श्रीमती रायकवार ने बताया कि छात्र आंदोलन के पचासवें वर्ष में आंदोलन पर केन्द्रित विशेषांक का प्रकाशन किया जाएगा।
Leave a Reply