-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
मंदिर संस्कार के केंद्र, यहां से स्वच्छता, पौधरोपण, बेटी बचाओ अभियान प्रचार प्रसार करेंः चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विभिन्न विभागों की बैठक ली। धार्मिक न्याय और धर्मस्व विभाग की बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कहा कि मंदिर संस्कार के केंद्र हैं और यहां से स्वच्छता, पौधरोपण और बेटी बचाओ जैसे अभियान का प्रचार किया जा सकता है। वहीं, सामान्य न्याय विभाग के अधिकारियों को कन्यादान योजना में सतर्कता बरतते हुए पंजीयन करने की हिदायत दी और कहा कि इसमें अपात्र लोगों को लाभ नहीं मिल पाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के क्रियान्वयन में हड़बड़ी नहीं होना चाहिए। विवाह की तारीख निकलवा लें और अभी से बता दें जिससे वैवाहिक जोड़े अपना पंजीयन करा लें। सत्यापन सही ढंग से होना चाहिए। अपात्र लोगों को योजना का लाभ न मिले। चौहान ने कहा कि पेड ओल्ड एज होम को नो प्रॉफिट, नो लॉस के मोड पर चलाएँ। इसमें वृद्धों को सभी प्रकार की सुविधा मिले। ट्रांसजेंडर्स को आईडी कार्ड देने की संख्या बढ़ाएँ। जो चाहता हो, उनकी मदद जरूर करें। ट्रांसजेंडर्स के लिए कोई हेल्पलाइन भी बनाएँ। चौहान ने कहा कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर को एक व्यापक कार्यक्रम आयोजित करें। इसमें नशामुक्ति से जुड़े संगठन को जोड़ें और नशामुक्ति का एक संकल्प लेकर हम काम करें। जो नशे के आदी हो चुके हैं, उनके लिए इलाज की व्यवस्था करने पर काम करना होगा। प्रबुद्धजनों को बुलाकर उनसे नशामुक्ति को लेकर सुझाव लें और उसके बाद उनका इम्प्लीमेंटेशन करें। नशामुक्ति का अभियान समाज चलाये, सरकार प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी। हम प्रदेश में अभियान चलाएँ कि कहीं भी कोई भिक्षुक न हो। निराश्रितों को सुविधाऐं दिलाएँ।
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग:
धर्मस्व विभाग हमारी धर्मशालाओं का रखरखाव के साथ ही बेहतर उपयोग भी करे। इन सभी धर्मशालाओं की सूची बनाएँ। जरूरत पड़े तो इनका संधारण करें, जिससे गरीब लोग जाकर उनमें ठहर सकें। हमारी तीर्थदर्शन योजना लोकप्रिय तो है ही, साथ ही भावनात्मक भी है। तीर्थयात्रियों के चयन में अलग-अलग सुझाव आये हैं। लाभार्थियों का चयन ब्लॉकवार करें। मंदिर हमारे संस्कार के केंद्र हैं। इनसे स्वच्छता, पौधरोपण और बेटी बचाओ जैसे अच्छे अभियानों का प्रचार प्रसार किया जा सकता है। मंदिर आंगनवाड़ी भी गोद ले सकते हैं। इसके लिए व्यापक पैमाने पर सोच सकते हैं। पूजा के साथ मानव सेवा का एक काम मंदिर अपने हाथ में ले। इसे इस विभाग का प्रमुख कार्य मानें। हम मेलों को लेकर भी गाइडलाइन बनाएँ। इनमें समाज को दिशा दिखाने का कार्य हो।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा :
सीएम चौहान ने कहा कि सरकारी आवासों और कार्यालयों में बिजली की बचत हो, वहां ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जाए। ऊर्जा साक्षरता मिशन को बढ़ावा देना आवश्यक है। साँची सोलर सिटी परियोजना पर तेजी से काम करें। चौहान ने अधिकारियों को कहा कि आगर-शाजापुर- नीमच सौर परियोजना, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का काम समय पर पूर्ण हो, यह सुनिश्चित करें। नवकरणीय ऊर्जा के उत्पादों के लिए एक आउटलेट बनना चाहिए जिससे जनता आराम से उन्हें खरीद सके। हमें सोलर एनर्जी की ब्रांडिंग पर भी काम करना चाहिए।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा :
चौहान ने ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर परियोजना का काम पूरा होने पर अमले को बधाई दी। साथ ही कहा कि काम की गुणवत्ता लगातार चेक करते रहें। थर्मल एनर्जी के बिना नहीं चल सकते। रोडमैप क्लियर होना चाहिए कि सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली हो। हाइड्रो पावर की सप्लाई बेहतर तरीके से सुनिश्चित हो, इसका रोडमैप बनाएँ। 2022-23 में विगत वर्ष की तुलना में हानियों में 51% कमी आई है, इसके लिए भी आपको बधाई।- अब हम 10 हजार से ज्यादा बिजली के टॉवर की मॉनिटरिंग ड्रोन के माध्यम से करेंगे, यह अच्छा प्रयास है।
चौहान ने कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करें। सरकार इस विभाग को सबसे ज्यादा पैसा देती है। सरकार 23 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है। बाढ़ के दौरान निचले अमले के काम की प्रशंसा करते हुए सीएम ने पूछा कि बिजली बिल समाधान योजना लाई गई थी, उसकी क्या प्रगति है औऱ उसमें कितने केस पेंडिंग हैं। उपभोक्ता संतुष्टि को लेकर अलग से बैठक की जाएगी। ऊर्जा साक्षरता अभियान को ढंग से चलाएँ।
Leave a Reply