मध्य प्रदेश में अब विरोध के बाद शराब की दुकानों को जहां-तहां खोलने की कोशिशों में ठेकेदार जुटे हैं। राजधानी भोपाल में तो ऐसी ही एक दुकान शिवराज सरकार के एक मंत्री के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित बंगले के बिलकुल पास में ही बनाई जा रही है। इस दुकान को खोले जाने का मंत्री के परिजन भी विरोध कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार यहां पूरी तैयारी के साथ डटा है।
मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति घोषित होने के बाद कई शराब की दुकानों का विरोध हुआ जिसके बाद उनके स्थान बदले गए। भोपाल में एक शराब की दुकान गांधी भवन के सामने स्थापित की जा रही थी जिसका लोगों ने विरोध किया तो उसे वहां से शिफ्ट कर दिया गया। अब यह दुकान गांधी भवन के बजाय प्रोफेसर कॉलोनी में स्थापित की जा रही है जहां सरकारी और निजी आवासों की बस्ती है। और तो और यह दुकान जहां खोले जाने की तैयारी चल रही है वह स्थान शिवराज सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बंगले के पास ही है।
मंत्री परिजनों ने भी विरोध किया
प्रोफेसर कॉलोनी संभ्रांत कॉलोनियों में से एक मानी जाती है जहां सरकारी बंगले और निजी रहवासी क्षेत्र भी है। सरकारी बंगलों में मंत्री व अन्य पात्र लोग परिवारों के साथ रहते हैं। जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली जा रही है, वहां मंत्री सकलेचा का बंगला भी है जो कि जैन समाज के हैं। जैन समाज वैसे ही सात्विक होता है और मंत्री सकलेचा के बंगले के पास ही शराब की दुकान खुलने की तैयारी होने पर उनके परिवारजनों ने इसका विरोध किया था। प्रशासन ने इसके बाद स्थल का निरीक्षण भी किया लेकिन शराब ठेकेदार की तैयारियां फिर भी जारी रहीं।
Leave a Reply