राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की सरेआम हत्या और वीडियो वायरल करने की घटना को लेकर मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि हत्यारों को पकड़कर सरेआम फांसी दी जाए। यही नहीं उनके शवों को किसी को देने के बजाय कौओं व चीलों को सौंपा जाए जिससे वे उसे नोंच-नोंचकर खत्म कर सकें।
कन्हैयालाल हत्याकांड का देशभर में विरोध चल रहा है। खंडवा में शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि हत्यारों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए जिससे ऐसा कोई सोच भी नहीं सके। ठाकुर ने कहा कि फांसी के बाद उनके शवों को को चील-कौवे के सामने फेंक दिया जाए जिससे वे उसे नोचकर खा लें। तब शायद जो वहशियत, नरपिशाचियत लोगों के दिल-दिमाग में है, वो कहीं नियंत्रित हो पाएगी। इसे मंत्री ने राष्ट्रीय अपराध बताया है व अमानवीय कृत्य करार दिया है। मंत्री ने कहा कि यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
Leave a Reply