भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की पीजी मेडिकल स्टूडेंट बाला सरस्वती सुसाइड केस के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) की हड़ताल आज देर शाम खत्म हो गई। जूडा अध्यक्ष ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया। पढ़िये रिपोर्ट।
केरल के रहने वाले परिवार की बेटी बाला सरस्वती ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। गांधी मेडिकल कॉलेज की पीजी स्टूडेंट सरस्वती ने अपने विभागाध्यक्ष स्त्रीरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरुणा कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। साथ ही कॉलेज के अन्य प्रोफेसरों पर भी कुछ आरोप लगाए थे। सरस्वती ने उसे कामचोर कहे जाने तथा बीमारी के चलते पढ़ाई में पिछड़ने पर कमजोर स्टूडेंट कहने व अन्य तरह से अपमानित करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। बाला सरस्वती की मौत के मामले में केरल सांसद बेन बेहनन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर विस्तृत जांच की मांग भी की थी। इसके बाद आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने जीएमसी के सीनियर डॉक्टर्स व जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उनके आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया।
Leave a Reply