मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले कुछ प्रमुख सीटों पर चुनावी समीकरण बन और बदल रहे हैं और इनमें से एक विधानसभा सीट भोपाल की हुजूर है। यहां प्रोटेम स्पीकर रहे भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा अभी तक पार्टी के संभावित प्रत्याशी हैं जिनके खिलाफ कांग्रेस नेताओं के मैदान में उतरने के पहले नंबर की होड़ लगी है। पढ़िये इस नंबर की होड़ में शामिल मखमल मीणा, जीेतेंद्र डागा और विष्णु विश्वकर्मा जैसे दावेदारों पर रिपोर्ट।
हुजूर विधानसभा क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया है और तब से ही इस पर भाजपा का कब्जा है। मौजूदा विधायक रामेश्वर शर्मा यहां से दूसरी बार विधायक बने हैं और कोविड महामारी के दौरान वे प्रोटेम स्पीकर बने थे। प्रोटेम स्पीकर में उनका कार्यकाल काफी लंबा रहा और उसके प्रभाव का असर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में काम कराने में किया। आज हुजूर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपना जीतने वाला प्रत्याशी तलाश रही है और इस दौड़ में शामिल नेताओं के दौरों से कांग्रेस की उपस्थिति अब क्षेत्र में दिखाई देने लगी है।
जातीय समीकरण में मखमल मीणा का दावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मखमल मीणा की दावेदारी काफी मजबूत बताई जा रही है। दो बार से वे टिकट का प्रयास कर रहे हैं और इस बार उन्होंने अब तक अपना पूरे क्षेत्र का दौरा कर लिया है। जातीय गणित से उनकी दावेदारी को मजबूत बताया जा रहा है। दूसरा नाम पूर्व विधायक जीतेंद्र डागा का है जो भाजपा से कांग्रेस में आए हैं। हालांकि क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि वे विधायकी जाने के बाद क्षेत्र में कम दिखाई दिए हैं। तीसरा नाम विष्णु विश्वकर्मा का है जो क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं और उनके दौरे भी चल रहे हैं। इस कड़ी में एक नाम पिछली बार चुनाव हारे नरेश ज्ञानचंदानी का है लेकिन उनको लेकर भी क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि चुनाव हारने के बाद उन्होंने दुख-दर्द जानने की कोशिश तक नहीं की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन संस्कृति के 16 संस्कारों में पाणिग्रहण संस्कार का विशेष महत्व है। यह संस्कार ही परिवार परंपरा की निरंतरता का आधार बनता है। पाणिग्रहण संस्कार का संत - 28/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के - 28/12/2025
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप निर्वाचन के लिए मतदान 29 दिसंबर को होगा। सचिन राज्य निर्वा - 28/12/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने रविवार को आनंद नगर स्थित मिल्खा सिंह मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का - 28/12/2025
Leave a Reply