भोपाल और विदिशा शहर में लुटेरों ने तीन व्यापारियों को लूट लिया। भोपाल में जहां पेट्रोल पंप व्यापारी से काउंटर पर रखे रुपए लूट लिए तो वहीं विदिशा में व्यापारियों को दुकान खोलते समय रुपयों से भरा लूट लिया। तीनों वारदातों में पुलिस नाकाबंदी के बाद भी कोई सुराग नहीं जुटा पाई है।
भोपाल के होशंगाबाद रोड जैसे व्यस्ततम मार्ग पर लुटेरों ने दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप संचालक के काउंटर से लूट की। मनीष जैन नामक नामक पेट्रोल पंप संचालक काउंटर पर रुपए गिन रहे थे कि एक व्यक्ति खुल्ले रुपए के बहाने उनके पास आया और 30 हजार रुपए की एक गड्डी लेकर भाग गया।
वहीं विदिशा में शहर के बीचों बीच दो व्यापारी जब अपनी दुकान खोल रहे थे तब यह हादसा हुआ। एक घटना विनोद बलेचा और दूसरी हरप्रसाद जैन के साथ घटी। विनोद बलेचा से पौने दो लाख तो हरप्रसाद से 85 हजार रुपए की लूट हो गई। घटना के बाद विदिशा शहर में व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने कुछ देर दुकानें बंद कर रैली निकाली। पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
Leave a Reply