भोपाल विज्ञान मेले में बीएमएचआरसी का स्टाल, स्वास्थ्य चैकअप-जांच की पेड सर्विस
Friday, 15 September 2023 5:06 PM adminNo comments
भोपाल में आज से भोपाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। भोपाल के बीएचईएल स्थित भेल दशभारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस विज्ञान मेले में भोपाल गैस पीड़ितों के इलाज के लिए स्थापित भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का स्टाल भी लगाया गया है। स्टाल में डॉक्टरों की टीम भी लगी है जो मेले में पहुंचने वाले लोगों को स्वास्थ्य संंबंधी चैकअप, जांच की सुविधाएं भी सशुल्क उपलब्ध करा रहा है।
वैरिकोज वेन्स से संबंधित प्रश्नों के जवाब बीएमएचआरसी के रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. राधेश्याम मीना द्वारा रोजाना अपरान्ह 3 बजे से शाम 6 बजे तक दिए जाएंगे। नर्सिंग काॅलेज की तरफ से प्रत्येक दिन 11ः30 बजे से 2 बजे के बीच तनाव प्रबंधन और मेडिटेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। मनोचिकित्सा विभाग की रिहेब्लिटेशन टीम द्वारा 16 और 17 सितंबर को 3 से 4 बजे के बीच चाइल्ड गाइडेंस क्लिनिक में युवाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 16 और 17 सितंबर को ही नर्सिंग काॅलेज के छात्रों की ओर से 4ः30 से 5 बजे के बीच मोबाइल लत पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा। 17 सितंबर को बीएमएचआरसी के रक्ताधान चिकित्सा विभाग की ओर से रक्त-दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान मेले में बीएमएचआरसी की कार्य गतिविधियों का सन् 2000-2013 तक की क्लिनिकल सर्विसेज के डाटा का प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये लगातार समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने सफलता प्राप्त - 19/01/2026
वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (WEF)-2026 के दौरान दावोस में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं मैनेजिंग - 19/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला से सोमवार को दावोस में विभिन्न वैश्विक एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा - 19/01/2026
Leave a Reply