रेलवे की अक्टूबर से नई समय सारिणी के मुताबिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है और इसके तहत अब भोपाल-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन भी प्रति सोमवार की बजाय अब हर रविवार को जाया करेगी। भोपाल स्टेशन से अब भोपाल-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रविवार को रात्रि 23.55 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस का भोपाल स्टेशन से प्रस्थान प्रति सोमवार की रात 00.05 बजे के बजाय दस मिनिट पहले ट्रेन रविवार की रात 23.55 बजे चला करेगी। अतः गाड़ी संख्या 12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस से यात्रा प्रारम्भ करने वाले यात्री रविवार को 23.55 बजे से पूर्व भोपाल स्टेशन पहुँच जाएं अन्यथा उनकी ट्रेन छूट सकती है।
Leave a Reply