-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
भोपाल रेल मंडल ने गर्मी के दिनों में पानी की कमी को पूरा करने बनाए 30 तालाब

जल संरक्षण की दिशा में भोपाल रेल मंडल ने अपने स्टेशनों के आसपास की जमीन पर 30 तालाबों का निर्माण किया है। भोपाल स्टेशन पर प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, सर्विस बिल्डिंग से निकलने वाले अपशिष्ट जल का परिशोधन स्टेशन पर स्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से किया जाता है। इससे रोजाना करीब पांच लाख लीटर शुद्ध पेयजल को बचाया जाता है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जिन स्थानों पर तालाबों का निर्माण किया गया है, उनमें इटारसी स्टेशन के पास चार, पॉवरखेड़ा स्टेशन के पास एक, मिसरोद स्टेशन के पास एक, रतनपुर लेवल क्रासिंग नम्बर-245 के पास एक, सूखी सेवनियाँ स्टेशन के पास एक, गुलाबगंज स्टेशन के पास तीन, पबई स्टेशन के पास एक, मुंगावली स्टेशन के पास एक, गुनेरुबामोरी स्टेशन के पास एक, चाचौड़ा बीनागंज स्टेशन के पास एक, सारंगपुर स्टेशन के पास एक, शाजापुर स्टेशन के पास दो, रुथयाई-मक्सी के मध्य कि.मी. 1233/5-6 के पास एक, उदयनखेड़ी स्टेशन के पास एक, विजयपुर स्टेशन के पास एक, म्याना स्टेशन के पास एक, शिवपुरी स्टेशन के पास एक, बरुड स्टेशन के पास दो, सुरगांव बंजारी स्टेशन के पास चार, छनेरा स्टेशन के पास एक सहित कुल 30 तालाबों का निर्माण किया गया है, जिससे भू-जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई व आस पास के लेवल क्रासिंग व गैंग हट्स में लगे हैण्ड पंपस् में पूरे वर्ष शुद्ध पेयजल रिमोट एरिया में कार्य करने वाले रेलकर्मियों को उपलब्ध हो रहा है।
जल संवर्धन के लिए रूफ टॉप
जल के संवर्धन हेतु भोपाल रेल मंडल के भोपाल, इटारसी, रानी कमलापति, गुलाबगंज, दीवानगंज, बीना, गुना, शाजापुर, एवं शिवपुरी स्टेशनों की बिल्डिंग सहित मण्डल रेलवे चिकित्सालय निशातपुरा, आरपीएफ बैरक इटारसी, रेलवे स्कूल इटारसी, डीजल शेड इटारसी, रेलवे इन्सटीट्यूट बीना, रेलवे अस्पताल बीना, रेलवे इंस्टीट्यूट गुना, रेलवे अस्पताल गुना, रनिंग रूम गुना आदि की बिल्डिंग पर, जहां 100 वर्ग मी. से ज्यादा रूफ टॉप उपलब्ध है, को पाइप लाइन नेटवर्क के माध्यम से जोड़कर उपयुक्त स्थान पर (ट्यूबवेल/हैण्डपंप के समीप) रेनवाटर हार्वेस्टिंग पिट के निर्माण का कार्य किया गया है, जिससे भू-जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है।
Leave a Reply