भोपाल में 228 विधायकों ने किया मतदान

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिये भोपाल में मतदान कड़े सुरक्षा बंदोबस्‍त के बीच शांतिपूर्वक संपन्‍न हुआ। सबसे पहला मत विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने डाला। 230 सदस्‍यीय मध्‍यप्रदेश विधान सभा के पात्र 228 सदस्‍यों ने मतदान में भाग लिया। विधान सभा में एक स्‍थान वर्तमान में रिक्‍त है जबकि एक सदस्‍य को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान से अयोग्‍य ठहराया गया है।

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त सहायक निर्वाचन अधिकारी और राज्‍य विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी और अपर सचिव प्रेमनारायण विश्‍वकर्मा पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ सीलबंद मतपेटी लेकर आज नियमित उड़ान से नई दिल्‍ली जायेंगे, जहां संसद भवन में 20 जुलाई को मतगणना होनी है।

मध्‍यप्रदेश में इस चुनाव के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त प्रेक्षक और भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक विभाग में संयुक्‍त सचिव श्री धरमपाल, मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह व अन्‍य अधिकारी भी मतदान के दौरान उपस्थित रहे । इसके साथ ही राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवारों के प्राधिकृत प्रतिनिधिगण सर्वश्री उमाशंकर गुप्‍ता, रामनिवास रावत, बाला बच्‍चन तथा कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा भी मौजूद रहे ।

राष्‍ट्रपति चुनाव के लिये आज सुबह 10:00 बजे से मतदान आरंभ हुआ । इस चुनाव के लिये विधान सभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक-2 को मतदान केन्‍द्र बनाया गया है । राष्‍ट्रपति चुनाव के लिये मतदान आरंभ होने के पहले घंटे तक 84, दूसरे घंटे तक 164, तीसरे घंटे तक 228 में से 225 विधायकों ने मतदान किया । शेष विधायकों ने दोपहर 2 बजे के मध्‍य मतदान किया। अंतिम मत दोपहर 3 बजे विधायक श्री बलवीर सिंह दण्‍डोतिया ने डाला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today