भोपाल में 19 और कोरोना पॉजिटिव मिले, सीएम ने टीआई से बात की
भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित 19 और लोग मिले हैंं। ये सभी स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं। इनमें ज्यादातर स्वास्थ्य विभाग के और पुलिसकर्मी हैं। अब भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 82 हो गई है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक टीआई से मोबाइल पर बात भी की।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए भोपाल के एक थाना प्रभारी अजय नायर से सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल पर बात कर उनके साथ सरकार और प्रदेश की जनता के होने की बात कही। जमातियों के संपर्क में आने से नायर के थाने का एक सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है।
Leave a Reply