भोपाल पुलिस की विशेष शाखा के सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे ने अपनी पत्नी और बच्ची को मार कर खुद रेल से कटकर आत्महत्या कर ली. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भोपाल जिला पुलिस में विशेष शाखा में पदस्थ 2016 बैच के सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे कि आज सुबह मिसरोद इलाके में रेलवे पटरी पर लाश मिली थी. बाद में पता चला कि उसकी पत्नी और बच्ची की भी हत्या कर दी गई है. सब इंस्पेक्टर सुरेश तायडे आगर मालवा जिले के रहने वाले और उनकी ससुराल राजगढ़ जिले में है. घटना के बाद राजगढ़ से तायडे की साले पहुंचे और उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि तायडे की पत्नी चार बहनों में सबसे छोटी थी. शादी के बाद से आज तक पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार की अनबन के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वा - 13/01/2026
समाधान योजना के क्रियान्वयन में कोताही पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। अभी तक योजना में अपेक्षित प्रगति परिलक्षित नहीं हो रही है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात मंगलवार को विभागीय - 13/01/2026
Leave a Reply