भोपाल में शनिवार से पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की श्री महाशिवपुराण कथा शुरू होने जा रही है। महाशिवपुराण कथा आयोजन की शुरुआत शुक्रवार को शोभायात्रा से होगी जो भोपाल के भेल दशहरा मैदान के पास अन्ना नगर चौराहा से शुरू होकर कई किलोमीटर में घुमती हुई आयोजन स्थल स्वामी विवेकानंद पार्क नेहरू चौराहा पर समाप्त होगी। इसके लिए 500 से ज्यादा स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं जिनसे पुष्पवर्षा की जाएगी।
9 जून को भोपाल के नरेला विधानसभा के अन्ना नगर चौराहे से स्वामी विवेकानंद पार्क तक पं. श्री प्रदीप मिश्रा की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 10 जून से शुरू होने जा रही श्री शिवमहापुराण के कथा स्थल पर मॉकड्रिल की। कल शुक्रवार को पं. मिश्रा के भोपाल आगमन पर शाम 4 बजे से नरेला विधानसभा अतंर्गत अन्ना नगर चौराहे से स्वामी विवेकानंद पार्क नेहरू चौराहे तक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस अवसर पर स्वागत मंचों के माध्यम से विभिन्न समाजों और संस्थाओं द्वारा पं. श्री मिश्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा।
मंत्री सारंग ने बताया कि भोपाल में पहली बार होने जा रहे सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के लिये श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पं. श्री प्रदीप मिश्रा के भोपाल आगमन पर 9 जून को शाम 4 बजे से अन्ना नगर चौराहे से स्वामी विवेकानंद पार्क नेहरू नगर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान लगभग 250 से अधिक सामाजिक संगठनों व समाजों द्वारा पं. श्री मिश्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। इसमें विभिन्न स्थानों पर लगभग 500 से अधिक स्वागत मंचों के माध्यम से श्रद्धालु यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
शोभा यात्रा का रूट
सारंग ने बताया कि पं. मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में शोभायात्रा नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर चौराहे से प्रारंभ होगी। यह यात्रा शाखा ग्राउंड, सुभाष मार्केट, विकास नगर शिव मंदिर, कैलाश नगर, पुराना नगर मुख्य मार्ग, भारती निकेतन, जनता क्वार्टर हनुमान मंदिर से स्वाभीमान चौक रचना नगर, चार मंदिर, मेहता मार्केट, सुभाष खेल मैदान, जोन कार्यालय, गोविंद गार्डन, अप्सरा, पंजाबी बाग, चंद्रा स्वीट्स, परिहार चौराहा, अन्नपूर्णा भोजनालय, अशोका गार्डन थाना, संगम टेंट हाउस, भोपाल अकादमी से संतोषी माता मंदिर, पुष्पा नगर चौराहा, महामाई मंदिर, हबीबिया चौराहा, स्टेशन रोड, चांदबड़, विजय नगर, सेमरा मंडी चौराहा, दुर्गा मंदिर, सौभाग्य नगर, सुभाष कॉलोनी मुख्य मार्ग, सम्राट कॉलोनी, राम जानकी मंदिर से स्वामी विवेकानंद पार्क नेहरू चौराहा पर समाप्त होगी।
Leave a Reply