भोपाल में रॉक स्टार दर्शन रावल ने रबींद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में लाइव म्यूजिक कंसर्ट में परफार्मेंस दी। कंसर्ट की शुरुआत सॉन्ग तेरा जिक्र से हुई तो फिर तेरी आंखों में और लव यात्री फिल्म के चोगड़ा की प्रस्तुति से यूनिवर्सिटी के युवा झूम उठे। जुदाइयां फिल्म के मुझे पीने दो, यारा तेरी यारी की प्रस्तुतियां भी दीं। इनके अलावा दर्शन ने हवा बनके, खीच मेरी फोटो, मेहरामा, इस कदर जैसे गीतों की भी प्रस्तुति दी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय अपना 14वां वार्षिकोत्सव रिदम 2023 मना रहा है। यह वार्षिकोत्सव स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल (SAC) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस जश्न को और भी खास और यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर दर्शन रावल का लाइव म्यूजिक कंसर्ट आयोजित किया।
दर्शन के गानों पर यूथ थिरका
म्यूजिकल नाइट में विश्वविद्यालय परिवार के साथ-साथ शहर की जनता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सिंगर दर्शन के गानों पर थिरके। उम्दा साउंड अरेंजमेंट्स और बेहतरीन लाइटिंग के साथ-साथ सिंगर दर्शन के सुरों ने कुछ ऐसा समा बांधा की विश्वविद्यालय परिसर का टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का मैदान दर्शकों के अभिवादन और प्रशस्ति में बजाई गई तालियों से गूंज उठा। ऐसे उत्साहित और लयबद्ध दर्शकों ने मेहमान दर्शन को भी अपना दीवाना बना दिया। दर्शन भी दर्शकों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
इन गानों की प्रस्तुतियां हुईं
लाइव म्यूजिक कंसर्ट की शुरुआत सॉन्ग “तेरा जिक्र…” से हुई। इसके बाद उन्होंने गीत “तेरी आंखों में”, फिल्म लव यात्री का ‘चोगड़ा’, फिल्म जुदाइयां का ‘मुझे पीने दो’, ‘यारा तेरी यारी’ सॉन्ग से भोपालवासियों का दिल जीता। इसके अलावा उन्होंने “हवा बनके…”, “खीच मेरी फोटो…”, “मेहरामा…”, “इस कदर…” जैसे गीत पेश किए। आज ही विश्वविद्यालय ने अपने चार दिनों से चल रहे एनुअल फेस्ट रिदम 2023 का समापन समारोह मनाया और माहौल को लाइट करने के लिए दर्षन रावल के सुरों से बेहतर क्या हो सकता था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 30 जनवरी 2026 को राजधानी के हृदय स्थल गुलाब गार्डन में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में 5 हज़ार से अधिक गमले ओर 2 हज़ार से अधिक कट फ्ल - 17/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 2 और 3 दिसम्बर 1984 की दरमियानी रात भोपाल में मिथाइल आइसोसायनाइट (एमआईसी) गैस का रिसाव एक भीषण दुर्घटना थी। घटना में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। करीब 40 - 17/01/2026
Leave a Reply