-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
भोपाल में बारिश के बीच रावण दहन, गीले पुतलों में देर से लगी लगी

दशहरा पर्व में रावण दहन के भोपाल में कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए लेकिन बारिश की वजह से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशाल पुतले पानी में गीले हो गए। इस कारण उनमें आग लगने में कई प्रयास किए गए और तब कहीं जाकर रावण दहन कार्यक्रम पूर्ण हो सके।
पुराने शहर के सबसे पुराने रावण दहन कार्यक्रम स्थल छोला में शहर का सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया गया। पुराने शहर में इसके पूर्व श्री हिंदू उत्सव समिति ने चल समारोह निकाला। चल समारोह की शुरूआत महापौर श्रीमती मालती राय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू आदि ने भगवान के स्वरूपो की आरती करके की गई। चल समारोह में अखाड़े के बाद 10 अश्व, ढोल,भजन मंडली, बाम्बे म्युजिक बैंड, चांदी के रथ में गणेश प्रतिमा, स्वरूप रथ,माँ काली के चलित झाँकी, समुद्र मंथन, राधा कृष्ण के स्वरूप, भजन मंडली, गरबा झाँकी, हनुमान जी की प्रतिमा, नंदी पर शिवजी, शंकर जी, गणेश जी पार्वती जी के स्वरूप, तीन देवी माँ के स्वरूप, नृत्य झाँकी, स्वरूप झाँकी, खाटू श्याम जी की सजीव झाँकी, रावण दल स्वरूप, अशोक वाटिका झाँकी, राधा कृष्ण की झाँकी, भजन मंडली, नौशाद बैंड खिलचीपुर,स्वरूप, नारायण बैंड कुरावर ,सीता जी अशोक वाटिका ,पशुपतिनाथ की प्रतिमा, आनंद बैंड ब्यावरा, रावण दल की महिला शक्ति,के बाद रावण महाराज का पुतला, सोने के रथ में रावण के स्वरूप, पुलिस बैंड के बाद राम दल की महिला शक्ति के बाद श्री राम रथ शामिल था।
बिट्टन मार्केट और टीटीनगर में भी रावण दहन
बिट्टन मार्केट और टीटीनगर में भी विशाल रावण के पुतलों का दहन कर दशहरा पर्व मनाया गया। कोविड महामारी के बीच दोसालों से यह आयोजन फीका था। इस बार लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बिट्टन मार्कट में सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे तो टीटीनगर में महापौर मालती राय ने पहुंचकर रावण दहन कार्यक्रम को पूर्ण कराया। इनके अलावा शहर में गोविंदपुरा दशहरा मैदान, संत हिरदाराम नगर, कोलार, लहारपुर, बरखेड़ा पठानी, अवधपुरी सहित कई अन्य क्षेत्रों में रावण दहन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Leave a Reply