-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
भोपाल में नहीं रहेगी जलभराव, सीवेज-जल संकट की समस्या

भोपाल नगर निगम से कांग्रेस की महापौर प्रत्याषी श्रीमती विभा पटेल ने सोमवार को कई क्षेत्रांे में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने जल संकट, जलभराव, सड़क, स्ट?ीट लाइट की समस्याएं गिनाईं। जिस पर कहा कि भोपाल की महापौर बनने के बाद लोगोें की जो समस्याएं हैं, उनको दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। कॉलोनियों में जल भराव, सीवेज, जल संकट की समस्याएं दूर की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जब वे पूर्व में महापौर थीं, तब उन्होंने नर्मदा को भोपाल लाने के प्रयास ष्षुरू कर दिए थे। आज भी लोगों तक साफ पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। जनसंपर्क के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेष पचौरी जी, जिलाध्यक्ष कैलाष मिश्रा जी, पूर्व महापौर श्री दीपचंद्र यादव जी, प्रदेष प्रवक्ता श्री रवि सक्सेना जी, वार्डों के पार्षद प्रत्याषी बडी संख्या में समर्थकों के साथ मौजूद रहे।
विभा पटेल ने आज वार्ड क्रमांक 58 और 66 में में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस कार्यालय का षुभारंभ किया। वार्ड 44, 59, 62, 64, 65, 67, 68 और 70 में जनसंपर्क किया। वार्ड 58 में पार्षद प्रत्याषी श्री राजकुमार राय, वार्ड 66 श्री जीत सिंह राजपूत के साथ सभा को संबोधित किया। वार्ड 44 के पार्षद श्री तारिक अली, वार्ड 59 के पार्षद प्रत्याषी श्रीमती अंजली अजय दुमाने, वार्ड 63 के प्रत्याषी मनीष यादव, वार्ड 64 की प्रत्याषी श्रीमती नीतू विपिन चौकसे, वार्ड 65 की प्रत्याषी अमृता संतोष सोनी, वार्ड 67 की प्रत्याषी श्रीमती सीता विष्वकर्मा, वार्ड 68 की प्रत्याषी श्रीमती साक्षी नीरज सिंह ध्यारण, वार्ड 70 की प्रत्याषी श्री जसनीत सिंह आनंद के साथ जनसंपर्क किया।
लोगों को हेल्पलाइन से मिलेगी तत्काल मदद
जनसंपर्क के दौरान श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि नगर निगम की मौजूदा व्यवस्था में लोगों को सुविधाएं लेने के लिए परेषान होना पडता है। नगर निगम कार्यालयों के चक्कर काटने पडते हैं। अब लोगों को घर बैठे जन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मेयर हेल्पलाइन षुरू की जाएगी। जिस पर लोगों को मदद मिलेगी और सरकारी कार्यालयांे के चक्कर काटने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
Leave a Reply