तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने भोपाल में शासकीय चंद्रशेखर माध्यमिक शाला, दशहरा मैदान, टीटी नगर, एवं शासकीय कस्तूरबा उ.मा. विद्यालय, नॉर्थ टीटी नगर, का औचक निरीक्षण किया।श्री जोशी ने शासकीय चंद्रशेखर माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मध्यान्ह भोजन, पीने के पानी की व्यवस्था, टॉयलेट की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को देखते हुए कमियों में सुधार के निर्देश दिये। विद्यार्थियों के लिये तत्काल टॉयलेट की व्यवस्था करवाने के लिए कहा।शासकीय कस्तूरबा उ.मा. विद्यालय में तीन शिक्षक अवकाश पर पाये गये। मध्यान्ह भोजन, पीने के पानी की व्यवस्था एवं टॉयलेट की साफ-सफाई संतोषजनक थी। विद्यार्थी भोजन अवकाश में सिथोलिया खेल खेलते पाये गये। श्री जोशी ने माध्यमिक कक्षा के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply