महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़। पुलिस में की शिकयत तो पुलिस ने कहा डोंट वरी ऐसा होता रहता है मैडम यह भोपाल है। हनुमानगंज पुलिस का मामला है।
कल देर रात लगभग 12:30 पर डॉक्टर गीतांजलि शर्मा मैडम हमीदिया रोड पर मनोहर डेयरी के पास से अपने कार से जा रही थी. वहाँ भीड़ थी, तब उन्हें Maruti कार में सवार दो-तीन लोगों ने पास आकर बोला कि आपकी गाड़ी हम चला देते हैं. जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे गाड़ी चलाना आता है. इस घटना पर उनका कहना है कि वे लोग शराब के नशे में थे और उन्हें परेशान किया. इस वज़ह से उन्होंने घर पहुँचकर “जस्ट डायल” से हनुमानगंज थाने का लैंडलाइन नंबर निकालकर फोन लगाया और इस घटना के संबंध में रिपोर्ट की. इस पर थाने से जवाब दिया गया कि आप थाने आकर रिपोर्ट कर दीजिए. उस समय थाने में प्रधान आरक्षक गणेश प्रसाद ड्यूटी में थे, जिसने डॉ गीतांजली शर्मा की रिपोर्ट पर गैर जिम्मेदाराना, गैर वाजिब तरीके से जवाब दिया एवं जहाँ घटना हुई वहाँ पुलिस को नहीं भेजा. थाने से ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट लिखाने थाने आने की बात से डॉक्टर मैडम नाराज हुई और उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट किया.
इस मामले के संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी हनुमानगंज ने उनके Facebook अकाउंट पर की हुई पोस्ट मैं कमेंट किया तथा अपना नंबर उन्हें दिया एवं उनसे बात की तथा उनके पास जाकर पूरा घटनाक्रम सुना और वरिष्ठ अधिकारियों को बताया. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और प्रधान आरक्षक गणेश प्रसाद को अपने पदीय कर्तव्य के अनुपालन में लापरवाही पूर्वक बर्ताव करने के लिए निलंबित किया गया.
Leave a Reply