भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मरीज सामने आए हैं। इन्हें मिलकर अब भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या 54 हो गई है। वहीं, एक कोरोना पॉजिटिव की मौत होने से चिंता की स्थिति बनी है।
कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में ज्यादातर स्वास्थ्य विभाग के बताए जाते हैं जो सरकारी बैठकों में गए थे। प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल से लेकर जे विजय कुमार जैसे स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों को कोरोना प़ॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है और सोमवार को सड़कों पर पुलिस ने डंडे के सहारे लोगों को घर में रहने की सलाह दी।
आज 14 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी है। इन सभी के विगत दिनों सैंपल ले जाने के बाद आज प्राप्त रिपोर्ट में 14 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है , भोपाल में अभी तक 54 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमे से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इसके साथ ही एक मरीज जो नर्मदा हॉस्पिटल में पहले से ही एडमिट था उसका इलाज जारी था कल उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसकी मृत्यु हो गई है।
Leave a Reply