-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
भोपाल में आधी रात में जनकपुरी पहुंची श्री राम जी की बारात

भोपाल की ऐतिहासिक श्री राम बारात शुक्रवार को देर शाम शुरू हुई और आधी रात को यह जनकपुरी पहुंची। इसमें सीता स्वयंवर आकर्षण का केंद्र रहा तो कालीजी की जीवंत झांकी ने श्रद्धालुजनों का मन मोह लिया। पुराने शहर के प्रमुख स्थानॉ से होते हुए श्री राम की बारात रात को जब जनकपुरी पहुंची तो वहां भव्य स्वागत किया गया।
श्री राम जी की बारात की शुरुआत गुफा मंदिर के महंत श्री श्री 1008 रामप्रवेश दास जी ने आरती कर की। आरती में, विधायक हुज़ूर रामेश्वर शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, पार्षद मनोज राठौर, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, भाजपा नेता चेतन भार्गव एवं समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए। श्री राम बारात मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहांनाबाद से प्रारंभ होकर पारंपरिक मार्गो से होती हुई जनकपुरी जवाहर चौक पहुंची, सीता स्वयंवर के साथ आकर्षण का केंद्र रही भव्य आतिशबाजी , किन्नर नृत्य सहित चल समारोह में शामिल झांकियां दर्शनीय रही।
श्री दुर्गा उत्सव एवं श्री राम बारात समारोह समिति के तत्वधान में निकलने वाली बारात का 62वा वर्ष था, प्रारंभ में प्रचार ऑटो, ढोल, झंडे, कलश, घोड़े, ताशे, बग्गी में विराजित श्री गणेश जी, नाचने वाली घोड़ियां, रथ में विराजित श्री ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश जी, डी.जे., माता महाकाली जी की चलित झांकी, आष्टा का राम आज़ाद बैंड, रथ में विराजित भरत जी एवं शत्रुघ्न जी, नरसिंहगढ़ का बरेलाल बैंड एवं अंत में प्रभु श्री राम लक्ष्मण जी एवं श्री विश्वामित्र जी का रथ शामिल थे।
बारात मरघटिया महावीर मंदिर से हमीदिया रोड बस स्टैंड चौराहा, घोड़ा निक्कस, हनुमानगंज, मंगलवारा, इतवारा, चिंतामन चौराहा, चौक, लोहा बाज़ार से रात्रि 12 बजे जनकपुरी पहुंची। मार्ग में बारात का विभिन्न स्थानों पर स्वागत रखा गया एवं दर्शनार्थियों द्वारा पूजन अर्चना की गई। बारात का संचालन समिति के अध्यक्ष मुदित अग्रवाल, संयोजक राजू कुशवाह, महामंत्री अखिल भार्गव , उपाध्यक्ष यश मालवीय, आकाश जायसवाल, मंत्री अर्पित सोनी, मयंक अग्रवाल, प्रखर भार्गव, उप कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उप संयोजक निशांत जैन, प्रवक्ता यश अग्रवाल, राम बारात संचालक राहुल गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार अनिल भार्गव, राजेन्द्र गुप्ता, सुनील भार्गव, विनोद साहू, संजय अग्रवाल, अनिल जायसवाल, विजय मालवीय द्वारा किया गया।
Leave a Reply