नगर पालिक निगम भोपाल के फायर शाखा द्वारा शनिवार को फायर मित्रों के साथ पंजाबी बाग, गोविंद गार्डन, शहंशाह गार्डन, प्रभात चौराहा, रोशन बाग, गोविंदपुरा आईटीआई, भेल, जिंसी मंदिर, रंभा टॉकीज, बडवाली मस्जिद, एंबिशन कॉन्वेंट स्कूल, बार्बन स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, राज टॉकीज़ इत्यादि क्षेत्रों में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु की जारी जंग मैं उक्त क्षेत्रों में छिड़काव कर सेनीटाइज का कार्य किया l
उक्त क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन के दौरान फायर मित्रों द्वारा गली, मोहल्ले, चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सफाई मित्र एवं अन्य स्टाफ को चाय बिस्किट देकर उनका सम्मान एवं मनोबल बढ़ाया जा रहा हैl
आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में रोड पर घूमते बेजुबान जानवर के लिए खाद्य सामग्री एवं पेयजल की व्यवस्था कर खाना खिलाया जा रहा है l
कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु नगर निगम भोपाल द्वारा लाक डाउन के दौरान दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले रोजमर्रा की सामग्री भोपाल शहर में रह रहे मजदूर निशक्तजन बेसहारा असहाय लोगो को जोन वाइज उपलब्ध कराई जा रही है l
नगर निगम भोपाल सभी शहरवासियों से निरंतर अपील कर रहा है की लाक डाउन के दौरान जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग में रहे, घर से निकलते वक्त मास्क और हैंड ग्लोब्स का उपयोग करें, पब्लिक प्लेस में ना घूमें, हर 20 मिनट में अपने हाथ को साबुन या सैनिटाइजर से अच्छे से धोएं, कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके आस पड़ोस में नजर आता है तो हमारे कॉल सेंटर पर तत्काल जानकारी दें l
यदि देश की जनता का 100 प्रतिशत सहयोग हमें मिलता रहेगा, तो निश्चित ही हम जल्द ही करोना जैसे भयानक संक्रमण की चैन तोड़कर सामान्य जीवन की ओर जल्द ही कदम बढ़ा सकेंगे l
Leave a Reply