देश की ग्यारहवीं-बारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल-नईदिल्ली के साथ अजमेर-नईदिल्ली भी एक सप्ताह के भीतर रेलवे ट्रेक पर दौड़ना शुरू हो सकती हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नईदिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन के रैक चेन्नई से रवाना हो चुके हैं। यह रैक कभी-भी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री योजना के तहत देश में शुरू की गईं वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे जो भोपाल में सेना के तीनों अंगों की प्रस्तावित बैठक में भी शामिल हो सकते हैं।
भारत में प्रधानमंत्री योजना के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जा रही हैं जिनमें से अब तक दस ट्रेनें पटरी पर उतारी जा चुकी हैं। भोपाल से नईदिल्ली की वंदे भारत एक्सप्रेस एक अप्रैल 2023 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेक पर उतर सकती है। एक अप्रैल को मोदी का भोपाल प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। सेना के तीनों अंगों की एक बैठक भोपाल में प्रस्तावित है जिसके लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 31 मार्च को भोपाल आ रहे हैं।
अब तक कितनी दूरी की कौन-कौन सी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हुईं
- वाराणसी-नईदिल्ली (759 किलोमीटर) (15 फरवरी 2019)
- नईदिल्ली-वैष्णो देवी (655 किलोमीटर) (तीन अक्स्टूबर 2019)
- मुंबई-गांधीनगर (522 किलोमीटर) (30 सितंबर 2022)
- नईदिल्ली-अंदौरा (412 किलोमीटर) (13 अक्टूबर 2022)
- चैन्नई-मैसूर (496 किलोमीटर) (11 नवंबर 2022)
- बिलासपुर-नागपुर (11 दिसंबर 2022)
- हावड़ा-न्यू जलपाई गुड़ी (30 दिसंबर 2022)
- विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद (15 जनवरी 2023)
- मुंबई-शिरडी (10 फरवरी 2023)
- मुंबई-सोलापुर (10 फरवरी 2023)
Leave a Reply